
-प्राथमिकता के साथ बदले जाए जर्जर पोल व तार
गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी ने आयुक्त सभागार में बुधवार को विद्युत विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर बताया गया कि स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही चल रही है और 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। आयुक्त ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी आवासों में रह रहें अधिकारियों व कर्मचारियों के वहां प्रमुखता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाए जाए। कार्यालय में अनावश्यक बिजली का प्रयोग न हो। सरकारी आवासों में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे विद्युत बिल का भुगतान प्रतिमाह अवश्य करें। जिन विभागों में विद्युत बिल बाकी है वे बजट की डिमांड कर शीघ्र बिल का भुगतान करायें।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि अंडर ग्राउंड केबिल, जर्जर पोल व तार के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के साथ ही शहरी क्षेत्र से बांस बल्ली हटाकर पोल लगाया जाए। उन्होंने यह भी कहा सिस्टम में सुधार की दिशा में प्रभावी कार्यवाही किया जाए। अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील रहें, सभी काल अटेंड करते हुए समस्या के निराकरण का पूरा प्रयास किया जाये।
मंडलायुक्त ने कहा कि लोकल फाल्ट को अतिशीघ्र ठीक कराने के साथ उपभोक्ताओं की गलत बिलिंग न होने पाए। इसपर निरंतर निगरानी रखने के साथ गलत बिलिंग करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित हो।
ग्राम प्रधानों से गिनाई बिजली की समस्या
मण्डलायुक्त ने गांव की बिजली को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान हेतु 15 प्रधानों का बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित हुआ। ग्राम प्रधानों द्वारा जर्जर पोल व तार बदलने की मांग की गयी। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाए। यदि मण्डल का कोई प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है तो पत्र की प्रति उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसका निराकरण कराया जा सके।
सामुदायिक शौचालयों में बिजली की व्यवस्था हो सुनिश्चित
मंडलायुक्त ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है, क्योंकि इसके संचलन से जहां गंदगी से निजात मिलेगी वहीं अनेकानेक बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके लिए ग्राम प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधियों को पहल करने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता गण तथा भटहट, खोराबार एवं पिपराइच के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Youtube Videos
















