
– विकासखंड सहपऊ में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक का आयोजन किया गय।
सहपऊ। (हाथरस) विकासखंड सहपऊ के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हम सबको बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है।
बैठक में उपश्थित बीआरसी से श्री प्रशांत भारद्वाज ने समस्त आंगनवाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महिलाओं को संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु हरसंभव प्रयास करने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की स्थिति सुधारने के लिए विशेष बल देने की आवशयकता है। बैठक में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी राजीव कुमार ने समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने तथा जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित कराने हेतु प्रेरित किया।
पुलिस विभाग से बाल कल्याण अधिकारी श्री श्यामवीर सिंह द्वारा महिलाओं को स्वयं के खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया तथा 1098, 112 की जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त आंगनवाड़ियों के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के आवेदन कराने में आ रही कठिनाइयों के विषय में चर्चा की तथा अभी तक किए गए आवेदनों के संबंध में आ रही समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर शांति देवी, महिला कल्याण विभाग से ज्योति तोमर, सीमा तथा सहपऊ विकासखंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती विनीता, शीला, प्रीति, सोनी आदि उपस्थित रहीं।
Youtube Videos
















