
पटना। Tej Pratap Yadav & TeJashwi Yadav News लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में ठनी हुई है। इस बीच तेज प्रताप यादव से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि बाहुबली मो. शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) के बेटे ओसामा की दुल्हन संग विदाई के कार्यक्रम में पहुंचने पर भीड़ से बचाने के लिए उन्हें कमरे में बंद करना पड़ा। इस घटना ने तेजस्वी पर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) द्वारा लगाए पिता लालू प्रसाद यादव को शौचालय में बंद करने का आरोप लगा दिया था। ज्याद दिन नहीं हुए, जब खुद तेज प्रताप ने नाम लिए बिना तेजस्वी को निशाने पर लेत हुए पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बना लेने का आरोप (Lalu Yadav Kept Hostage) लगाया था।
सिवान में तेज प्रताप को कमरे में किया बंद
सिवान के बहुबली दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन (Md Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) बुधवार की देर शाम दुल्हन अयाशा सबीह (Ayasha Shabeeh) को विदा कर अपने घर लाने के लिए ससुराल गए थे। सिवान के जीरादेई स्थित चांदपाली गांव में ओसामा की ससुराल पहुंचने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी वहां पहुंचे। इसके पहले सोमवार को हुए निकाह में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शामिल शामिल हुए थे। तेज प्रताप यादव के पहुंचते हीं भीड़ ने उन्हें घेर लिया। उन्हें भीड़ से बचाने के लिए एक कमरे में बंद करना पड़ा।
Youtube Videos
















