• January 21, 2025
 चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार, 21 फरवरी को होगा सजा का एलान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को सीबीआई की कोर्ट ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने लालू प्रसाद को चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराया है.. इस मामले में 75 लोगों को दोषी करार दिया गया है. जबकि 24 लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया है.

Lalu Yadav Fodder Scam: चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार, 21 फरवरी को होगा सजा का एलान

चारा घोटाला मामले में पटना में भी सुनवाई

चारा घोटाले (Fodder Scam) के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में फैसला आ गया है. विशेष CBI कोर्ट ने लालू प्रसाद (lalu prasad) को मामले में दोष करार दिए गए हैं. इस मामले में  CBI कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले के सबसे बड़े और पांचवे मामले में भी दोषी करार दिए गए हैं. इससे पहले लालू प्रसाद चार मामले में भी दोषी करार दिए गए है. लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने कहा है. इस फैसले से उन्हें बहुत अफसोस है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में उपर की अदालत में जाएगी. चारा घोटाला के इस मामले में लालू प्रसाद समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया गया है. जबकि 24 लोगों को मामले में दोषमुक्त कर दिया गया है.इधर लालू प्रसाद के वकील ने कोर्ट से गुजारिश की है कि लालू प्रसाद जो लगातार अस्वस्थ हैं. उन्हें होटवार जेल भेजने के बजाए रांची के रिम्स में भेजा जाय. लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार की इस अपील पर कोर्ट 2 बजे के बाद फैसला सुनाएगी

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

सजा पर 21 फरवरी को सुनवाई

दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी. इस दिन लालू प्रसाद को कोर्ट में मौजूद रहना होगा. तो वहीं घोटाले के इस मामले में  21 लोगों को आज सजा सुना दी गई है.बाकीं दोषियों को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी. आज दोषी करार दिए जाने वालों में जगदीश शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद, को तीन साल की सजा सुनाई गई है. जबकि अशोक कुमार यादव को भी तीन साल की सजा सुनाई गई है.

क्या है डोरंडा कोषागार मामला

डोरंडा कोषागार से  139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में शुरुआत में 170 आरोपी  बनाए गए थे, इसमें से 55 आरोपियों की मौत हो गई. लालू प्रसाद इस मामले के मुख्य आरोपी हैं. मामले में दीपेश चांडक और आरके दास समेत सात आरोपियों को सीबीआई ने गवाह बनाया है. तो वहीं दो लोग सुशील झा और पीके जायसवाल ने निर्णय से पहले ही    अपना दोष स्वीकार कर लिया है. जबकि इस मामले में  छह आरोपी फरार है. इस हाईप्रोफाइल मामले में लालू यादव के अलावा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉक्टर आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, तत्कालीन पशुपालन सचिव बेक जूलियस, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर के एम प्रसाद सहित 99 आरोपी हैं

Youtube Videos