तेजस्वी को ED ने 8 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा:
पटना दफ्तर में 12 अफसरों की टीम ने पूछे 60 सवाल, साढ़े 8 घंटे चली पूछताछ
लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी। 12 अफसरों की टीम ने उनसे 60 सवाल किए। तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे से पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे थे।
ED interrogating Tejashwi : सरकार बनने के अगले ही दिन लालू प्रसाद यादव से ईडी ने पूछताछ की थी और उसके एक दिन बाद अब तेजस्वी यादव से ईडी ने 7:30 घंटे तक पूछताछ की है. तेजस्वी यादव अब ईडी कार्यालय से बाहर निकल गए हैं. ईडी कार्यालय के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम उनका इंतजार कर रहा था और तेजस्वी यादव ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
पटना : जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी की 7:30 घंटे की पूछताछ के बाद राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवतेजस्वी यादव ईडी कार्यालय से बाहर निकल गए हैं. ठीक एक दिन पहले सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी ईडी ने 9 घंटे से अधिक देर तक पूछताछ की थी. कुछ दिनों पहले ही जब बिहार में राजद और जेडीयू की सरकार चल रही थी, तब ईडी ने राबड़ी आवास पर पूछताछ का नोटिस दिया था. उसके बाद राज्य में राजनीतिक हालात अबूझ पहेली बन गए थे और राजद और जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था.
बाद में 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कुछ ही घंटों पर नई सरकार के मुखिया के रूप में शपथ भी ले ली थी. सरकार बनने के अगले ही दिन लालू प्रसाद यादव से ईडी ने पूछताछ की थी और उसके एक दिन बाद अब तेजस्वी यादव से ईडी ने 7:30 घंटे तक पूछताछ की है. तेजस्वी यादव अब ईडी कार्यालय से बाहर निकल गए हैं. ईडी कार्यालय के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम उनका इंतजार कर रहा था और तेजस्वी यादव ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
बहन मीसा भारती ने कहा कि उम्मीद है न्याय मिलेगी। तेजस्वी के खेला होने के सवाल पर किया कि इंतजार करिए।
तेजस्वी से ये सवाल पूछे गए
जिस कंपनी के आप मालिक हैं, वो कंपनी कैसे बनी और कब बनी?
जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया?
कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे?
कमाई का स्रोत क्या रहा?
नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कई करोड़ कैसे बढ़ा?
160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?
आपने करोड़ों रुपए कहां से कमाए?
ED ऑफिस के बाहर तेजस्वी के समर्थक नारेबाजी करते दिखें। पार्टी के विधायक और पास के ही मंदिर में बैठे रहे थे। इससे पहले सोमवार को ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की।
—————————————
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पूछताछ को लेकर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है. हमें अंदर से कोई जानकारी नहीं मिल रही है. राजद परिवार, उनके समर्थक और बिहार के लोग लालू जी के लिए बहुत चिंतित थे. वह बूढ़े और बीमार हैं, उन्हें 10 घंटे तक कार्यालय में बैठाया गया. यह सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि पीएम दबाव में हैं, वह डरे हुए हैं और 2024 के चुनावों को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया. इसलिए एजेंसियों की मदद से सभी विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है. आप देख सकते हैं कि हमारे पड़ोसी राज्य झारखंड में क्या हो रहा है. मुझे संदेह है कि केंद्र बिहार और झारखंड में खेल खेल रहा है.
लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ईडी वहां जाती है जहां कानून को ताक पर रखा जाता है और गरीब लोगों को लूटा जाता है. गरीबों से बदले में जमीन ली जाती है. यह बहुत बड़ा अपराध है. आज ईडी लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है या हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल को समन कर रही है. बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. घोटालों और भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून अपना काम कर रहा है. जब चारा घोटाले का मामला सीबीआई को सौंपा गया या जब लालू यादव जेल गए, तब बीजेपी नहीं, बल्कि कांग्रेस सत्ता में थी. कानून सबके लिए बराबर है.