• January 22, 2025
 कुशीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के पीएन पाठक जीते, सपा के राजेश प्रताप हारे

Kushinagar MLA Vidhan Sabha Election Result 2022: 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले कुशीनगर विधानसभा सीट को कसया के नाम से जाना जाता था. भाजपा के पीएन पाठक इस सीट से चुनाव जीत गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के राजेश प्रताप राव दूसरे नंबर रहे हैं.

कुशीनगर विधानसभा सीट (Kushinagar Assembly Seatसे भाजपा के पीएन पाठक चुनाव जीत गए हैं. पीएन पाठक ने 34790 मतो से जीत हासिल की है. उन्हे 115268 वोट मिले हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के राजेश प्रताप राव दूसरे नंबर रहे हैं. राजेश को 80478  वोट मिले हैं. दरअसल नए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. उससे पहले यह सीट कसया विधानसभा के नाम से जाती थी. इस सीट से जनता ने सपा और भाजपा को बराबर मौका दिया. इस सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 2012 में विधायक रहे.

2017 के चुनाव में भाजपा के रजनीकांत मणि त्रिपाठी को विधायकी मिली. 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पीएन पाठक को चुनाव मैदान में उतारा, तो सपा ने राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी राव को मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने श्याम आरती, बसपा से मुकेश्वर प्रसाद और आप से दीपू चुनाव मैदान है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पीएन पाठक संगठन के व्यक्ति और सियासत में अपनी गतिविधियों को लेकर सक्रिय रहते हैं. उनके साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियां हैं. जिनकी बदौलत उन्हें जनता को अपने पक्ष में करना है. हालांकि यहां की जनता ने सपा व भाजपा को बारी मौका दिया है तो इस बार के परिणाम क्या होंगे यह तो जनता ही जानती है. लेकिन 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बसपा उम्मीदवार राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी राव में लगभग 48 हजार से अधिक वोट के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. बीजेपी के उम्मीदवार रजनीकांत को 97132 वोट मिले थे.

दूसरे स्थान पर रही थी बसपा

बसपा से चुनाव लड़ चुके राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी के लिए यह क्षेत्र कोई नया नहीं है. वह यहां पिछली बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे स्थान पर रहे. इस बार उन्होंने बसपा छोड़ सपा से टिकट लेकर चुनाव मैदान में ताल ठोंकी. यदि सपा के परंपरागत वोटों का साथ मिला तो बंटी राव की राह भी आसान होगी. हालांकि बंटी राव भी क्षेत्र काफी सक्रिय रहते है, लोगों बीच उनकी व्यक्ति पहचान भी है.

2017 में रहा भाजपा का कब्जा

2008 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट (Kushinagar Assembly Seatअस्तित्व में आई. इस सीट पर 2012 में चुनाव हुआ. 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले कुशीनगर विधानसभा सीट (Kushinagar Assembly Seatको कसया के नाम से जाना जाता था. कुशीनगर विधानसभा सीट से आने वाले दिग्गज नेताओं की दखलअंदाजी प्रदेश की सियासत में शुरू से रही है. इस सीट से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और सूर्य प्रताप शाही के बीच मुख्य मुकाबला रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष रहे सूर्य प्रताप शाही ने साल 1996 में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराकर इस सीट (Kushinagar Assembly Seatपर कब्जा जमाया था. कुशीनगर विधानसभा सीट (तत्कालीन नाम कसया विधानसभा सीट) से साल 2002 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने बीजेपी के सूर्य प्रताप शाही को हराकर 1996 की हार का बदला ले लिया. ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने 2002 के चुनाव में मिली जीत का सिलसिला 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में भी जारी रखा. लेकिन 2017 के चुनाव में भाजपा के रजनीकांत मणि ने यह सीट फिर जीत ली.

कुल मतदाता और जातीय समीकरण

कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र (Kushinagar Assembly Seatमें करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं. अनुमानों के मुताबिक इनमें सर्वाधिक ब्राह्मण वोटर हैं. क्षत्रिय, वैश्य, यादव, कुशवाहा, सैंथवार और अन्य जाति-वर्ग के मतदाता भी यहां अच्छी तादाद में हैं. अनुसूचित जाति और मुस्लिम वर्ग के मतदाता भी कुशीनगर विधानसभा सीट (Kushinagar Assembly Seatका परिणाम तय करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. कुशीनगर में कुल मतदाताओं की संख्या 324165 है. जिसमें पुरुष मतदाता 179372 हैं. महिला मतदाता 144779 है.

Youtube Videos