गोरखपुर। मण्डलायुक्त सभागार में शुक्रवार को मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो को प्राथमिकताओं के आधार पर गुणवत्ता युक्त समयवध तरीके से निर्माण कार्यों को शुरू कराने को कहा। मंडलायुक्त सभागार गोरखपुर जनपद के अधिकारीगण मण्डलायुक्त सभागार तथा अन्य जनपदों के अधिकारीगण ऑनलाइन जुड़ कर बैठक में सम्मिलित हुए।
मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों से कहा कि मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता युक्त पूर्ण करें जिससे आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व अधिसूचना जारी होने से पहले जनता को समर्पित किया जा सके। अधिसूचना जारी होने के बाद विकास के कार्यों में बाधा ना आने पाए। अब तक जितने कार्य प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा मंडल को प्रगति पर ले जाने के लिए स्वीकृत किए गए हैं उन कार्यों को अधिसूचना जारी होने से पूर्व निर्माण कार्य प्रारंभ करा दें ताकि पक्ष व विपक्ष द्वारा निर्माण कार्यों के संबंध में बोलने का मौका ना दें। पहले से काम शुरू होने पर किसी के द्वारा उंगली नहीं उठाया जा सकता क्योंकि चुनाव घोषित होने से पहले चलने वाले कार्यों पर कोई उंगली नहीं उठाता है। प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर क्रियान्वयन करें। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं, ताकि विकास कार्यों और योजनाओं का लाभ आमजनता को समय पर मिल सके। बैठक में चीफ इंजीनियर बीवी श्रीवास्तव सहित जनपद के अन्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा ऑनलाइन अपने-अपने जनपदों से जुड़े रहे।