- जंगल धूषण में एडीजी जोन डीएम सीडीओ डीएसओ ने गृहस्थीयों को अन्न किया वितरण
गोरखपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले की 1895 उचित दर की दुकानों से 8,10,237 अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त का निश्शुल्क पांच किलो खाद्यान्न मिला। निशुल्क खाद्यान्न वितरित करने की शुरुआत जंगल धूषण में एडीजी जोन अखिल कुमार, जिला अधिकारी विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन वाटर प्रूफ थैले में दिया गया।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। अपने सहयोगियों द्वारा हर महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाते रहेंगे। राशन वितरण में कभी भी किसी कोटेदार की शिकायत मिलेगी तो उनकी जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोटेदार हर गृहस्थी को निर्धारित यूनिट के आधार पर राशन वितरण करें। कोटेदारों को उनका निर्धारित पारिश्रमिक मिलता रहेगा। अगर किसी संबंधित अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की हीला हवाली की जाती है तो उसकी शिकायत हमारे पटल पर करें। उसकी भी जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अब खाली हाथ राशन की दुकान पर जाएं और थैले में राशन लेकर आएं। सरकार की अनोखी पहल से गृहस्थी को लाभ मिल रहा है।