गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज के द्वारा जेसीआई बंधन सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को मलिन बस्ती लाल डिग्गी पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. प्रियंका नितिन वर्मा, डॉक्टर शालिनी अग्रवाल, डॉक्टर रिचा मोदी, डॉ बबीता अग्रवाल, डॉ कीर्ति मित्तल, डॉ केतन अग्रवाल ने आई , डेंटल , कैंसर , एंटीबॉडी , हीमोग्लोबिन, स्त्री रोगों सहित अन्य बिमारियों की जांच की गई। इस मौके पर संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों में कपड़ों का भी वितरण किया। स्वराज टीम द्वारा सुबह दस बजे जटाशंकर गुरुद्वारे में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। वहीं जेसीआई गोरखपुर स्वराज की टीम ने शहर के विभिन्न स्थलों पर कोविड के प्रति जागरूकता के लिए स्टिकर भी लगाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष वसुंधरा सिंह, पी आर हेड डॉ. प्रियंका नितिन वर्मा, जेसी सिल्की अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई, कार्यक्रम का संचालन जेसी दिशा ने किया और कोषाध्यक्ष अनुराधा जैन, कार्यक्रम डॉयरेक्टर जेसी कोकिल, जेसी गरिमा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।