
गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज की टीम ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर जेसीआई वीक बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बैडमिंटन टूर्नामेंट और लूडो टूर्नामेंट का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया । जिसमें गोरखपुर के विभिन्न क्लब से 35 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन टूर्नामेंट लैविन बैडमिंटन कोर्ट धर्मपुर में संचालित किया गया । संस्था की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने बताया की बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले स्थान पर डॉक्टर डेकिड पाल्मो लाइफ केयर हॉस्पिटल ,दूसरे स्थान पर श्रुति अग्रवाल रोटरी यूफोरिया और तृतीय स्थान पर प्रिया मिश्रा क्रेजी ब्रेड से रहीं। संस्था की सचिव सिल्की अग्रवाल ने बताया लूडो टूर्नामेंट ऑनलाइन मोड में संचालित की गई । जिसमें प्रथम स्थान पर जेसी सोनी राय, द्वितीय स्थान पर नेहा पोद्दार और तृतीय स्थान पर जेसी नेहा पीयूष जैन रही आज के कार्यक्रम के संयोजन जेसी सिंधुजा अरोरा ,जेसी गरिमा जेसी निधि अग्रवाल जेसी सोनी राय और जेसी निशा गोयल ने किया। उक्त सभी जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी डॉ निशा अग्रवाल ने दी।
Youtube Videos
















