जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने अनाथ बच्चों को स्नेह और मौसम अनुरूप वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरित कर मनाया नव वर्ष ।
खबरी इंंडिया, गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने पादरी बाजार स्थित स्नेहालय़ में रहने वाले अनाथ बच्चों के साथ मिलकर नव वर्ष की शुरुआत की। इस दौरान बच्चों को तरह-तरह के उपहार, मिठाईया और अन्य जरुरत के सामान दिए गए। बच्चों ने केक काटकर नव वर्ष मनाया। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्नेहालय़ में रह रहे बच्चों के चेहरे पर खुुशी देखने लायक थी। जेसीआई गोरखपुर स्वराज के सदस्यों को साथ पाकर बच्चों ने भी खूूब आनंद उठाया। जेसीआई गोरखपुर की अध्यक्ष जैसी निशा गोयल ने कहा कि बच्चों को उनकी जरूरतों का सामान देकर उनके चेहरे पर जो प्रसन्नता देखी उनसे हम सब उल्लास और हर्ष से भर गए। भगवान से यही कामना करते हैं कि वह सभी बच्चे हमेशा खुश रहें । उन्होंने कहा कि साल की इससे अच्छी शुरुआत कुछ नहीं हो सकती है। इस उपलक्ष पर सचिव जैसी पायल अग्रवाल, कार्यक्रम निदेशक पल्लवी परशराम, वर्तिका अग्रवाल, बरखा गोयल उपस्थित रहीं।