खबरी इंडिया, गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने अपने सदस्यों और बच्चों के साथ रेल म्यूजियम में क्रिसमस का त्यौहार मनाया। इस दौरान बच्चों के साथ विभिन्नि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाा।
बच्चों और बड़ों सभी ने विभिन्न गेम में प्रतिभाग किया और क्रिसमस पर मिल जुल कर रहने का संदेश दिया । बच्चों के गेम में प्रथमेश अग्रवाल और मुनिश्री अग्रवाल विजेता रहे । महिलाओं के गेम में बरखा गोयल और धरा छपरिया विजेता रही । कृपा चौधरी और वंशिका अग्रवाल विभिन्न गेम में विजेता रही ।
गेम के साथ सभी सदस्यों ने और उनके बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया । जेसीआई गोरखपुर स्वराज की अध्यक्षा जेसी निशा गोयल ने कहा की कोविड से निकलने के बाद से लोगों का मिलना जुलना , विशेषकर बच्चों का मिलना काफी कम हो गया था। क्रिसमस का त्यौहार मेल जोल और भाई चारे का संदेश देता है । । संस्था की सचिव पायल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों के बीच सद्भावना और मेल जोल की भावना का विकास होता है।इस मौके पर निशी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, बरखा गोयल, तिषला मनजानी, नेहा जयसवाल, गरिमा नोलानी,अनुराधा टिबरवाल आदि मौजूद रहे ।