
गोरखपुर।
इनरव्हील क्लब की तरफ से शुक्रवार को बैंक रोड स्थित एक अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरहिता करीम एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर शाहनवाज ने माताओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहित किया और उसके लाभ के बारे में विशेष जानकारी दी।
डॉक्टर सुरहिता करीम ने बताया कि बच्चों के लिए मां का पहला गाढ़ा पीला दूध अमृत से कम नहीं है। इसे पूर्ण पोषण माना जाता है। स्तनपान, शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के साथ उसे श्वसन पथ के संक्रमण, मधुमेह, एलर्जी के साथ बचपन में ल्यूकेमिया जैसे संक्रमणों से सुरक्षित रखने में सहायक माना जाता है। बच्चों को स्तनपान कराके शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी मदद मिल सकती है। स्तनपान बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी बेहद आवश्यक होता है। बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर शाहनवाज नवजात बच्चों के लिए हर हाल में स्तनपान आवश्यक है। यह बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखने में भी सहायक माना जा रहा है। यदि मां कोरोना से संक्रमित है तो भी उसे बच्चे को सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए स्तनपान कराना चाहिए। सुरक्षित स्तनपान बेहद आवश्यक है। कोरोना के इस दौर में बच्चो को इस गंभीर संक्रमण से सुरक्षित रखने में मां का दूध काफी मददगार हो सकता है। इस दौरान माताओं एवं शिशुओं को कपड़े, प्रोटीन पाउडर और खाने पीने के सामान वितरित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्षा मधुलिका सिंह, सुनीता सयाल, सरोज अगरवाल, कविता त्रिपाठी, डिंपल कौर, पारूल वर्मा, कविता नेभानी, आरती श्रीवास्तव उपस्थित रहीं ।
Youtube Videos
















