• January 13, 2025
 कानपुर में 2 कारोबारियों से आयकर विभाग ने जब्त किए 160 करोड़

कानपुर में पहले पान मसाला कारोबारी फिर इत्र कारोबारी के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी हुई है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यकक्ष विवेक जौहरी ने इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि ‘त्रिमूर्ति फ्रैगरेंस’ में बिना बिल और कर चुकाए बगैर कारोबार किया जा रहा है। इस आधार पर तीन संस्थाननों में छापामारी की गई जहां से 150 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआईसी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने जैन के घर पर रेड डाली थी। आनंदपुरी इलाके में पीयूष जैन के घर में बड़े-बड़े कार्टन्स में नोट भरे मिले हैं।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

छापे के जो फोटो सामने आए, उनमें दिख रहा है कि अलमारी में कार्टन में भरकर नोट रखे गए थे। 500 रुपए के नोटों की गडि्डयों के बंडल बनाकर पूरा कैश रखा गया था। इन बंडलों को ऐसे पैक कर रखा गया था कि इन्हें आराम से कहीं भी कोरियर किया जा सके।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जौहरी ने बताया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां नोटों की गिनती अभी जारी है। डीजीजीआई और आयकर विभाग ने कानपुर और कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर कल सुबह छापा मारा था। वहां लॉकरों में इतना कैश भरा था जिसकी गिनती अभी भी जारी है। इस बारे में सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने बताया कि 150 करोड़ रुपये कैश अभी तक बरामद किए जा चुके हैं। नोटों की गिनती जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोट गिनने के लिए 13 मशीनें मंगाई गई हैं। जबकि कैश रखने के लिए 80 नए बक्सेन और कंटेनर मंगाया गया है।

पीयूष जैन की 40 कंपनियां—————————————
पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं। इनमें कई शैल कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी की गई है। कन्नौज में इत्र बनता है और मुंबई में इनका शोरूम है। जहां से इत्र देश और विदेशों में सप्लाई होता है।

शिखर पान मसाला के यहां छापे से मिला कनेक्शन———————-

बुधवार को शिखर पान मसाला के यहां जीएसटी और इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान आईटी टीम को पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी केके अग्रवाल के द्वारा टैक्स चोरी की टिप मिली थी। इसके बाद गुरुवार को पीयूष जैन और केके अग्रवाल के यहां आईटी टीम ने छापेमारी की। अग्रवाल के घर से क्या बरामद हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
——अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं——————————–
विवेक जौहरी ने स्प ष्टत किया कि अभी तक कोई भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। सीबीआईसी चेयरमैन ने माना कि फर्जी बिलिंग और फर्जी लोन कराए जाने का मामला पाया गया है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना थी कि पान मसाला और त्रिमूर्ति फ्रैगरेंस बिना बिल के और बिना कर चुकाए माल भेज रहे हैं। उन्हों ने कहा कि रिकवरी में अब तक मिली 150 करोड़ की धनराशि बढ़ भी सकती है क्यों कि नोटों की गिनती अब भी जारी है।

———–कौन हैं पीयूष जैन——————————-
मूल रूप से कन्नौज के छिपत्ती- के रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन वर्तमान में जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। उनकी इत्र की फैक्ट्री के अलावा कन्नौज में कोल्डस्टोरेज और पेट्रोल पंप भी है। मुंबई में इत्र कंपनी का हेड ऑफिस है और वहां एक घर भी है। पीयूष जैन की फैक्ट्रीं का इत्र यूपी से मुंबई जाता है। फिर देश-विदेश के बाजारों में पहुंचता है। जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब, दो देश के पूर्वी राज्यों में हैं।

Youtube Videos