
● राजभवन पहुंची प्रो. कमलेश के सत्याग्रह की धमक
● आज प्रो. कमलेश व डीडीयू के अधिकारियों से मिलने की चर्चा
खबरी इंडिया,गोरखपुर।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के खिलाफ हिन्दी विभाग के आचार्य प्रो. कमलेश कुमार गुप्त द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह की धमक राजभवन तक पहुंच गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी शुक्रवार की रात गोरखपुर पहुंच गए हैं। चर्चा है कि शनिवार को वे प्रो. कमलेश गुप्त से मिलेंगे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों से भी वे मिल सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी शुक्रवार की रात गोरखपुर पहुंचे हैं।
वे गोरखपुर विवि के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुलपति के खिलाफ प्रो. कमलेश गुप्त की शिकायत और उसके बाद उपजी परिस्थितियों को देखते हुए राजभवन द्वारा उन्हें गोरखपुर भेजा गया है।
डॉ. पंकज शनिवार को दिन भर गोरखपुर ही रहेंगे। वे प्रो. कमलेश गुप्त के अलावा विवि के प्रभारी कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी और डीन से भी मिल सकते हैं। प्रो. कमलेश के निलंबन के अलावा शिक्षकों को जारी नोटिस और छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर भी वे डीडीयू के अधिकारियों से बात कर सकते हैं। वे रिपोर्ट कुलाधिपति को सौंपेंगे।
Youtube Videos
















