
बांसगांव थाना क्षेत्र के कुचैटा गांव की घटना
गोरखपुर।
गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन महीने पहले शादी के बंधन में बंधे पति ने सोमवार की रात पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में पहले पत्नी को अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी होते ही लड़की के भाई की तहरीर पर पुलिस दहेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपित पति, ससुर, जेठ को हिरासत में ले लिया। घटना बांसगांव थाना क्षेत्र के कुचैटा गांव की है
संतकबीरनगर जिले के ग्राम दसरौली काली जगदीशपुर के रहने वाले सर्वेश मौर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी बहन सरिता मौर्या (22) की शादी बीते 13 मई 2021 को गोरखपुर बांसगांव थाना क्षेत्र के कुचैटा के रहने वाले रामप्रीत के बेटे हरिशंकर से हुई थी। शादी के एक हफ्ते बाद तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन फिर ससुराल वालों ने उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आए दिन वे नकदी, गाड़ी व अन्य चीजों की मांग करते थे और मना करने पर उसके साथ मारपीट करते थे। बहन फोन पर इसकी जानकारी परिवार वालों को देती रही।
आरोप है कि सोमवार की रात ससुराल वाले दहेज न देने पर सरिता की बेरमही से मारपीट दिए और मायके वालों को फोन कर बताया कि तुम लोगों ने गाड़ी और पैसा नहीं दिया तो आकर अपनी बहन की लाश ले जाओ। मायके वाले जब तक अस्तपाल पहुंचे सरिता की मौत हो चुकी है। भाई का आरोप है उसकी बहन पति सहित ससुराल वाले दबाकर मौत के घाट उतारे है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई।
Youtube Videos
















