
*दबंगों ने एक युवक पर किया फायर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मृत्यु*
*घटनास्थल पर एसएसपी एसपी नार्थ सीओ कैम्पियरगंज पहुंचे*
गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के डुमरी इंटर कॉलेज चौराहे के पास दबंगों ने ग्राम प्रधान पनिका के भाई धीरज ऊर्फ गुड्डू 37 वर्ष पर फायर कर दिया जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंच गये हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गयी है घटना में सम्मिलित अभियुक्त जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। धीरज पांडे डुमरी इंटर कॉलेज किसी कार्य से गए हुए थे वहां से वापस जाते समय रास्ते में हमलावरों ने गोली मार दी जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। धीरज को घायल अवस्था में जिला अस्पताल गोरखपुर ले जा रहे थे परंतु रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर सहजनवा थाना प्रभारी पहुंच कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्र अधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
पनिका निवासी धीरज पांडेय उर्फ गुड्डू किसी जरूरत से डुमरी इंटर कॉलेज पर गये हुए थे घर लौट रहे थे, लौटते समय कॉलेज चौराहे के पास पुलिया पर बैठकर चाट खा रहे थे उसी समय दबंगों ने हमला कर दिया। धीरज के सीने व पेट में तीन गोली मारी गई है। गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल गोरखपुर लें जाया जा रहे थे , परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया ।
धटना स्थल पर जिंदा कारतूस भी मिला है पुलिस कब्जे में लेकर तहकीकात कर रही है। भाई ग्राम प्रधान पति विनोद पांडेय ने पुलिस को तहरीर दे दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि धीरज को कुछ लोगों ने गोली मार दी है जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई घटनास्थल पर हमारे सहयोगी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे गए हैं घटना में संलिप्त दबंगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जिन्हें बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
Youtube Videos
















