• January 23, 2025
 15 दिवसीय कार्यक्रम से बीएएमएस के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का होगा ज्ञानवर्धन
  • गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह सोमवार से
  • मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ वर्चुअल शामिल होंगे उद्घाटन समारोह में

खबरी इंडिया, गोरखपुर। पहले ही वर्ष प्रथम बैच में बीएएमएस की सभी सीटों पर प्रवेश के बाद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम की संस्था गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) अभिनव पहल करने जा रही है। सत्र संचालन के साथ ही बीएएमएस के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के ज्ञान कौशल में अभिवर्द्धन के लिए इंस्टीट्यूट ने 15 दिवसीय ‘ट्रांजिशनल करिकुलम’ (दीक्षा पाठ्यचर्या) कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की है। 28 मार्च को मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत योगी आदित्यनाथ की वर्चुअल उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और ज्ञानवर्धन के अलग अलग सत्र 13 अप्रैल तक चलेंगे। 14 अप्रैल को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भ्रमण के साथ इसकी पूर्णता होगी।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. पी. सुरेश ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 28 मार्च, सोमवार को मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत योगी आदित्यनाथ की वर्चुअल (ऑनलाइन) उपस्थिति में सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) के बोर्ड ऑफ आयुर्वेद के अध्यक्ष प्रो. बीएस प्रसाद व बतौर विशिष्ट अतिथि महायोगी गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह मौजूद रहेंगे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता में आहूत होने वाले इस कार्यक्रम में प्रति कुलाधिपति प्रो. उदय प्रताप सिंह का सानिध्य भी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मिलेगा।

डॉ. पी. सुरेश ने बताया कि पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे से ‘यूनिकनेस ऑफ आयुर्वेद कम्पेयर्ड टू अदर सिस्टम ऑफ मेडिसिन’ विषय पर एनसीआईएसएम, बोर्ड ऑफ आयुर्वेद के अध्यक्ष प्रो. बीएस प्रसाद का व्याख्यान होगा। 12 बजे से चार बजे के बीच दो अलग अलग सत्रों में प्राचार्य व फैकल्टी के साथ अभिभावकों व विद्यार्थियों से संवाद किया जाएगा। सायंकाल चार बजे से पांच बजे तक संस्कृत व्याख्यान ‘वदतु संस्कृतम’ का आयोजन होगा।

Youtube Videos

Related post