बुधवार को भी इन्हीं दो पक्षों में विवाद हुआ था और बृहस्पतिवार की सुबह थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस लौट आई थी, पक्ष थाने आते इससे पहले फिर विवाद हो गया। खबर है कि पुलिसवालों को रात में किसी को भी थाने पर बैठाने से मना किया गया है जिस वजह से पुलिस आरोपितों को थाने में लेकर नहीं आई थी।
दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर, कई घायल
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए विभिन्न आरोप
गोरखपुर; गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनिया में 14 अक्टूबर की सुबह लगभग नौ बजे चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर के साथ ही लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल हुए हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक दरोगा समेत चार सिपाहियों को तैनात किया गया है।
जहाँ एक पक्ष अनिल यादव ग्राम प्रधान जमुनियां ने पार्थना पत्र देकर चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट का आरोप लगाया वही दुसरी तरफ द्वितीय पक्ष कमल शंकर मिश्रा ने घर पर चढ कर मारपीट का आरोप लगाया ।
घटना स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है वही दुसरी तरफ देखा जाए घटना स्थल पर कई मीटर तक सड़क ईंट पत्थर से पटे पड़े थे।
इस सम्बन्ध में एस एच ओ गुलरिहां ने बताया कि मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी की गयी हैं एवं मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पंचायत चुनाव में हारजीत को लेकर चल रही थी रंजिश
जमुनिया के ग्राम प्रधान अनिल यादव द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में बीते दिनों हुए पंचायती चुनाव में हारने की रंजिश को लेकर कमलशंकर आदि लोगों द्वारा ईंट पत्थर चलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट में प्रधान पक्ष के नीतीश, रवि एवं झिनक को चोटें आई है। वहीं दूसरे पक्ष के कमलशंकर मिश्र का आरोप है कि उनके दरवाजे पर गांव के ही अनिल यादव, जितेंद्र आदि के साथ लगभग दो दर्जन से अधिक लोग उनके दरवाजे पर चढ़ कर मारपीट करने लगे।
दोनों पक्षों से हिरासत में लिए एक दर्जन लोग
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में सुबह लगभग नौ बजे चुनावी रंजिश में जमकर ईंट पत्थर चलने लगा। इसकी सूचना गुलरिहा पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर गुलरिहा विनोद कुमार अग्निहोत्री ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। गांव के मुख्य मार्ग पर लगभग चार सौ मीटर दूर तक सड़क पर ईंट पत्थर बिखरा पड़ा था। पुलिस दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं गांव की स्थित को देखते हुए थाने की पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों को बुला लिया गया है।