स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021
खबरी इंडिया,गोरखपुर।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत रैंकिंग निर्धारित करने के लिए जिले में चल रहा भौतिक सत्यापन पूर्ण हो चुका है। केंद्र सरकार से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) की टीम 26 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कर लौट गई है। उधर नागरिक फीडबैक में पूरे प्रदेश में गोरखपुर दूसरे स्थान और कानपुर देहात पहले स्थान पर बना हुआ है। वाराणसी मंगलवार को तीसरे स्थान पर रहा।
300 अंकों के भौतिक सत्यापन के लिए आई छह सदस्यीय टीम ने बांसगांव ब्लॉक के चांडी एवं पाली खास, भटहट के लंगड़ी गुलरिहा, खोराबार के गहिया और डुहिया, पिपराइच के गौरा, बसंतपुर, महुअवा उर्फ कटैया, भैंसहां, गोला ब्लॉक के सिधारी और सहडौली, सरदारनगर के रामपुर बुजुर्ग और बैकुण्ठपुर, ब्रह्मपुर का राजधानी, राजी जगदीशपुर, निबही, जंगल रसूलपुर नम्बर 2, उरूवा के रामडीह, पिपरी बुजुर्ग, चरगांवा का खुटहन खास, जंगल अयोध्या प्रसाद, कौड़ीराम के गजपुर, भिटहा, पिपरौली के बरहुआ, हरदिया और गगहा ब्लॉक के सेमरी का सर्वेक्षण किया। टीम के सदस्यों के पास एक दिन पहले रात में गांव का नाम भेजा जाता है। सदस्यों ने जिला पंचायत राज अधिकारी से सभी ग्राम प्रधानों का नंबर लिया जाता। जिस गांव में जाना होता है, उसके प्रधान को सुबह फोन कर बताया जाता।
टीम अचानक पहुंच कर हकीकत जांचती। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे नागरिक फीडबैक में गोरखपुर मंगलवार को 648072 सिटीजन फीडबैक के साथ दूसरे, 1866430 सिटीजन फीडबैक के साथ कानपुर देहात तीसरे और 558354 फीडबैक के साथ वाराणसी तीसरे स्थान पर बना हुआ है।