गोरखपुर। बीट पुलिस अधिकारियों को एडीजी जोन अपने कार्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। एडीजी जोन ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस जवानों को समय-समय पर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन करने का कार्य करते चले आ रहे हैं ।
पहले भी एडीजी जोन ने कह दिया है कि बीट पुलिस अफसर को प्रत्येक माह सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा जो अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करेंगे। बीट पुलिस अफसरों ने अपने क्षेत्र से सूचना अंकित कराया और प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निर्धारित समयावधि के अंदर कराते हुए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित किया । संभ्रांत व्यक्तियों का व्हाट्सएप के साथ जोड़ते हुए सी प्लान एप में भी सराहनीय कार्य किया जनपद स्तर पर जुलाई माह का सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी चुना गया। जिनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।