• January 16, 2025
 योगी आदित्यनाथ की जीत, बड़े मार्जिन से समाजवादी पार्टी को हराया

Gorakhpur Sadar Assembly Election 2022 Final Result: गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ की जीत, बड़े मार्जिन से समाजवादी पार्टी को हराया

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सदर सीट के नतीजे (Gorakhpur Sadar MLA Vidhan Sabha Election Result) 2022 LIVE Updates: यूपी की हॉट सीट गोरखपुर सदर विधानसभा से सपा ने भाजपा नेता स्व. उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है.

गोरखपुर सदर चुनाव परिणाम 2022: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सबसे हॉट सीट मानी जाती है. 2022 के महासमर में सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस सीट (Gorakhpur Sadar Assembly Seat) से चुनाव लड़ने के लिए उतरे थे. मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) के चुनाव लड़ने के कारण इस सीट पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की निगाहें टिकी हुईं थीं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट से योगी आदित्यनाथ की जीत हो गई है. योगी आदित्यनाथ को जहां 1,62,961 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली SP की उम्मीदनार सुभावती शुक्ला को 60,069 वोट हासिल हुए. इस सीट पर बीजेपी का वोट प्रतिशत 66.41 रहा.

इस सीट पर गोरखनाथ मठ का प्रभाव

सुभावती शुक्ला (Shubhawati Shukla) भाजपा नेता स्व. उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं. सुभावती को मैदान में उतारकर सपा ने ब्राह्मण मतों के ध्रुवीकरण का प्रयास किया था. सदर विधानसभा गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सीट मानी जाती है. क्योंकि यह सीट लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है. इस सीट (Gorakhpur Sadar Assembly Seat)  पर 1989 से 1997 तक भाजपा का कब्जा बरकरार रहा है. लेकिन इस सीट से टिकट का निर्धारण गोरखनाथ मंदिर ही करता है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

भाजपा ने सीएम योगी को बनाया प्रत्याशी

इस चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं चुनाव लड़े. इसलिए डॉ. राधामोहन दास को इस बार पार्टी ने यहां से उम्मीदवार नहीं बनाया. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल की राजनीति में अपनी गहरी छाप रखते हैं. गोरखपुर संसदीय सीट से योगी पांच बार सांसद रह चुके हैं. इनकी पहचान हिंदुत्व का भगवा लहराने वाले नेता के रूप में रही है. इसलिए यह सियासी गलियारे में फायरब्रांड नेता के रूप में अपनी पहचाने जाते हैं. अपने इसी छवि के कारण यह भाजपा के स्टार प्रचारकों में भी शुमार हैं.

सपा से भाजपा नेता की पत्नी लड़ रहीं चुनाव

इस सीट से सपा ने भाजपा नेता रहे स्व. उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा. उम्मीद जताई जा रही थी कि सुभावती शुक्ला अपने पति के नाम पर ब्राह्मण मतों को अपने पाले में घसीट लाएंगी. मगर ऐसा हो नहीं सका. वही यहां से कांग्रेस ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष चेतना पाण्डे को मैदान में उतारा. जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाने वाली चेतना भी जनता पर अपना जादू नहीं चला पाईं.

कुल मतदाताओं की संख्या  

2017 के विधानसभा चुनाव में डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को 60 हजार मतों से पराजित किया था. गोरखपुर सदर सीट पर करीब 4.50 लाख वोटर हैं. जिनमे सबसे अधिक कायस्थ वोटर की संख्या है. यहां कायस्थ 95 हजार, ब्राह्मण 55 हजार, मुस्लिम 50 हजार, क्षत्रिय 25 हजार, वैश्य 45 हजार, निषाद 25 हजार, यादव 25 हजार, दलित 20 हजार इसके अलावा पंजाबी, सिंधी, बंगाली और सैनी कुल मिलाकर करीब 30 हजार वोटर हैं. लेकिन सभी जातियों के वोटर चुनाव में जाति को देखकर नहीं बल्कि गोरखनाथ मंदिर यानी योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट देते हैं.

Youtube Videos