• March 26, 2025
 गोरखपुर र‍िंग रोड होगा स‍िक्‍स लेन, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेस-वे बनाने की भी तैयारी शुरू

पूर्वांचल के विकास के लिए गोरखपुर से शामली तक एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम शुरू हो गया है। संभावना है कि यह एक्सप्रेस वे सोनौली से शुरू होकर नेपाल सीमा से होते हुए शामली तक जाएगा।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

गोरखपुर। नया साल सौगात लेकर आया है। अभी पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे पर काम चल ही रहा है। साथ ही गोरखपुर-सिलीगुड़ी तथा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बननी भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन को सिक्स लेन में बदलने की प्रक्रिया चल रही है। यह योजना लखनऊ से लेकर गोरखपुर के 10 किलोमीटर पहले कालेसर तक थी। इसे बढ़ाकर जगदीशपुर तक कर दिया गया है। नए साल में डीपीआर तैयार हो जाएगी और इन योजनाओं को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे दूरियां कम होंगी और राह सुगम हो जाएगी।

गोरखपुर से शामली तक बनेगा 500 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर. पूर्वांचल के विकास के लिए गोरखपुर से शामली तक एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम शुरू हो गया है। संभावना है कि यह एक्सप्रेस वे सोनौली से शुरू होकर नेपाल सीमा से होते हुए शामली तक जाएगा। इसकी दूरी लगभग 500 किलोमीटर होगी। इसके अलावा गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक के एक्सप्रेस की भी डीपीआर तैयार हो रहा है। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे पंजाब नार्ड ईस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है। अगर यह पीपीगंज व कैंपियरगंज के बीच से निकलता है तो इसके बन जाने से संत कबीर नगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर जनपद पहली बार एक्सप्रेस से जुड़ेगे। यह पूर्वांचल का तीसरा एक्सप्रेस वे होगा।

र‍िंग रोड ऐसे हुआ फोर से स‍िक्‍स लेन

एचएचएआइ के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। पहले लखनऊ से लेकर कालेसर तक ही सिक्स लेन का प्रस्ताव बना था। मुख्यमंत्री से मिलकर अनुरोध किया गया कि इसे जगदीशपुर तक बढ़ा दिया जाए। उन्होंने प्रयास कर कालेसर से लेकर जगदीशपुर तक की सड़क को भी सिक्स लेन योजना में शामिल करा लिया है। उन्होंने बताया कि डीपीआर तैयार होने के बाद शासन में प्रस्ताव स्वीकृति के लिए जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद जहां जरूरी होगी जमीन अधिग्रहित की जाएगी। किसानों को मुआवजा देने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इससे गोरखपुर व आसपास के लोगों की राह आसान हो जाएगी।

कालेसर-जगदीशपुर सड़क भी बनेगी सिक्स लेन

कालेसर से लेकर जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क (गोरखपुर बाईपास) भी सिक्स लेन बनाई जाएगी। इसके बनने के साथ ही देवरिया बाइपास सिक्टौर में सिक्सलेन से जुड़ जाएगा। इससे बाघागाढ़ा व कालेसर की तरफ से आ रहे सिक्टौर, इंजीनियरिंग कालेज, दिव्य नगर, मालवीय नगर आदि के नागरिक शहर में प्रवेश नहीं करेंगे, वे सीधे सिक्स लेन पकड़कर सिक्टौर चले जाएंगे और वहां से देवरिया बाइपास होते हुए अपने घर जा सकेंगे। इससे शहर का जाम कम होगा। लखनऊ से गोरखपुर के कालेसर तक फोरलेन को सिक्स लेन करने का निर्णय पूर्व में हो चुका है। कालेसर से लेकर जगदीशपुर तक 32 किलोमीटर फोरलेन इस योजना से वंचित था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस बची हुई दूरी को भी सिक्सलेन योजना में शामिल करा लिया है। इसकी डीपीआर बननी भी शुरू हो गई है।

नेपाल सीमा से होकर गुजरेगा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे

शामली तक एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम शुरू हो गया है। अभी तय किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे को पीपीगंज व कैंपियरगंज के बीच से निकाला जाए या सोनौली में फोरलेन से जोड़ा जाए। ज्यादा संभावना है कि यह एक्सप्रेस वे सोनौली से शुरू होकर नेपाल सीमा से होते हुए शामली तक जाएगा। इसकी दूरी लगभग पांच सौ किलोमीटर होगी। अंबाला से शामली तक लगभग 110 किलोमीटर एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू हो चुका है, जिसे पूरा करने का लक्ष्य 2024 है। इसी एक्सप्रेस वे शामली एक्सप्रेस वे को जोड़ा जाएगा। इसके बन जाने से गाेरखपुर से अंबाला की दूरी लगभग तीन सौ किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी लोगों को एक हजार किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे पंजाब नार्ड ईस्ट कारीडोर का हिस्सा है। यदि यह पीपीगंज व कैंपियरगंज के बीच से निकलता है तो इसके बन जाने से संत कबीर नगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर जनपद पहली बार एक्सप्रेस से जुड़ेंगे। यह पूर्वांचल का तीसरा एक्सप्रेस वे होगा।

Youtube Videos