गोरखपुर में ट्रेनिंग पूरी कर 799 महिला रिक्रूट आरक्षी पुलिस विभाग का हिस्सा बनीं। प्रशिक्षण पूरा होने पर बुधवार को दीक्षांत आयोजित कर उन्हें उनकी तैनाती के जिले में रवाना किया गया।
पुलिस लाइंस में आयोजित दीक्षांत पासिंग परेड में मुख्य अतिथि एडीजी अखिल कुमार रहे तो पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में डीआईजी जे रविंद्र गौड़ और पीएसी 26वीं वाहिनी में जीआरपी एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर मान प्रणाम ग्रहण किया। इस दौरान विषय परीक्षा प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
26वीं वाहिनी पीएसी में भी हुई पासिंग परेड
26वीं वाहिनी पीएसी की आरटीसी में आरक्षी नागरिक पुलिस, महिला प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने 300 महिला रिक्रूट आरक्षी का आवंटन किया था। जिसमें अंबेडकरनगर से 49, बस्ती से 49, संतकबीरनगर से 23, सिद्धार्थनगर से 48, सुल्तानपुर से 48, श्रावस्ती से 57 समेत कुल 297 महिला आरक्षियों ने प्रशिक्षण लिया। बुधवार को यहां भी पासिंग परेड हुई। 26वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस कुणाल किशोर ने परेड की समीक्षा की वहीं मुख्य अतिथि एसपी जीआरपी डॉ. अवधेश सिंह ने सलामी ली। सर्वांग सर्वोत्तम आकृति सिंह तथा प्रथम कमांड में शिखा सिंह, द्वितीय कमांड माला देवी, तृतीय कमांड शिखा त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया।
पुलिस लाइंस स्थित प्रशिक्षण सेंटर पर चयनित 254 महिला रिक्रूट आरक्षियों में से 253 ने प्रशिक्षण पूरा किया और बुधवार को पॉसिंग परेड में शामिल हुईं। मुख्य अतिथि एडीजी जोन ने परेड की सलामी ली। दीक्षांत परेड के दौरान प्रथम परेड कमांडर महिला रिक्रूट आरक्षी दीक्षिका सिंह, द्वितीय परेड कमांडर महिला रिक्रूट आरक्षी दीक्षा शर्मा, तृतीय परेड कमांडर महिला रिक्रूट विद्या सिंह रहीं। विषय परीक्षा में पहला स्थान रजनी, दूसरा ज्योति वर्मा और तीसरा स्थान प्रियंका पटेल को मिला।
गोरखपुर को मिले 250 पुलिसकर्मी
गोरखपुर। ट्रेनिंग पूरी कर चुके रिक्रूट आरक्षी बृहस्पतिवार को निर्धारित जिले में पहुंच जाएंगे। गोरखपुर पुलिस फोर्स में 250 पुलिस वाले आएंगे। इनमें 70 महिला तो 180 पुरुष सिपाही होंगे। इनकी अब छह महीने की ट्रेनिंग थानों पर होगी। एसएसपी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों की पांच-पांच की संख्या में थानों पर तैनाती की जा रही है।
बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया
पीटीएस में आयोजित दीक्षांत परेड में डीआईजी ने 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इनमें चांदनी, अनामिका पांडेय, अवितिका, आशी मिश्रा, चंचल त्रिपाठी, मोहिनी सिंह, पुसेनरा कुमारी, वर्षा, सविता, अर्चना यादव, पूजा कुशवाहा, सुधा, शशि मिश्रा, अर्चना, दिव्या सिंह आदि शामिल रहीं।
ये भी हुईं पुरस्कृत
पुरस्कार बाह्य विषय शारीरिक प्रशिक्षण में प्रथम पुरस्कार आकृति सिंह, पदाति प्रशिक्षण में प्रथम शिखा सिंह, शस्त्र प्रशिक्षण में नेमवती, जंगल प्रशिक्षण एवं फील्ड क्राफ्ट में सोनम, भीड़ नियंत्रण में सुमन कुमारी, यूएसी में प्रथम चांदनी मिश्रा, योगासन में प्रथम बृजमा निषाद, यातायात नियंत्रण में शिखा सिंह, विशिष्ट तलाशी में प्रथम अनुप्रिया सिंह, पुरस्कार आंतरिक विषय के अंतर्गत प्रथम समूह नीरा यादव, द्वितीय में सीमा, तृतीय में अनुराधा शर्मा, चतुर्थ में किरण बेदी, पंचम में गंगोत्री, षष्टम में प्रतिमा सिंह, सप्तम में विजयाशील यादव और अष्टम में संगीता को पुरस्कृत किया गया।