गोरखपुर।अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय मंत्री करुणेश पाण्डेय को अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है। तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्राह्मण संगठन की बहुत से पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर मामले का पर्दाफाश नहीं हुआ तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन ( रा ) के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष दिलीप तिवारी ने कहा कि अगर किसी भी ब्राह्मण संगठन , समाज के साथ अन्याय होगा तो पिपराइच तो ब्राह्मण समाज उसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा , विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष अश्वनी पाण्डेय चन्द्रभूषण उपाध्याय , रमाशंकर तिवारी , ब्राम्हृर्षि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गंगा पाण्डेय आदि ने कहा है अगर करुणेश दुबे को जान से मारने की धमकी देने वाला अभिलम्ब गिरफ्तार गिरफ्तार होना चाहिए । अगर ऐसा नहीं हुआ तो , तों ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
यहां बता दें कि गोरखपुर जिला चौरीचौरा थाना क्षेत्र के निवासी ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय मंत्री करुणेश पाण्डेय के अनुसार बीते रविवार की शाम 6:00 बजें एक अनजान नंबर से फोन आया करुणेश पाण्डेय जैसे ही फोन रिसीव किये , फोन करने वाला ब्यक्ति तुरन्त गाली गुप्ता देने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा । इस पर करुणेश ने फोन काट दिया। फिर दुबारा फोन आया तो उन्होंने रिसिव नहीं किया ।
पाण्डेय का कहना है कि इसके पहले भी उन्हें अपहरण करने की कोशिश किया गया है । चौरीचौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परन्तु अभी खुलासा नहीं हुआ है।
Youtube Videos
















