
आस्था व श्रद्धा के केंद्र हैं चिरकुटवा बाबा-महापौर
गोरखपुर : राजेंद्र नगर पूर्वी स्थित माँ दुर्गा पार्क में चिरकुटवा बाबा मंदिर का शिलान्यास महापौर सीताराम जायसवाल ने किया। पूर्व में स्थित मन्दिर फोरलेन में आने के कारण निकट के ही दुर्गा पार्क में स्थापित किया जा रहा है।आज उसका विधिवत शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच महापौर सीताराम जायसवाल ने किया पूजन के कार्य में नव चेतना समिति के अध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी कथा व्यास मणि मिश्र ने किया आचार्य पंडित अवधेश शास्त्री के नेतृत्व में 5 पंडितों ने विधिवत वैदिक मंत्रों के बीच शिलान्यास का कार्यक्रम किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि पार्क के सुंदरीकरण और पार्क के चारों तरफ सड़कों के निर्माण के लिए बजट आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिरकुटवा बाबा के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा और आस्था है। जहाँ सभी धर्मों के लोग आस्था और विश्वास रखते हैं। महापौर ने कहा मंदिर बन जाने के बाद मंदिर का रखरखाव और पूजन कार्य नियमित चलना चाहिए समिति इसके लिए विशेष उपाय करे।
इससे पूर्व नवचेतना समिति के सांस्कृतिक मंत्री बृजेश मणि मिश्र ने मंदिर निर्माण के लिए मंचासीन अतिथि गण तथा उपस्थित जन समुदाय से सहयोग मांगा तथा पार्क के सुंदरीकरण के लिए महापौर से मांग रखी। संचालन नव चेतना समिति के सचिव आनंद विहारी लाल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मनोनीत पार्षद वीर सिंह सोनकर ने मन्दिर निर्माण के लिए अपने पार्षद वरीयता से ₹ पांच लाख देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौहान, मनोनीत पार्षद उमेश चंद श्रीवास्तव, प्रतिष्ठित व्यवसाई पवन जिंदल,डॉ राजेश श्रीवास्तव, मृदुल पाठक, आर एस खरे, डीएन मिश्र, अशोक श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव सहित प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।