
गोरखपुर। रामघाट पर चार लोगों की जान बचाने वाले मंगरु निषाद को गुरु कृपा संस्थान ने मंगलवार को सम्मनित किया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा मंगरु निषाद का सम्मान करके संस्था अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा मंगरु निषाद समाज के असली हीरो है तथा हम चाहेंगे कि सरकार आने वाले गणतंत्रता दिवस पर मंगरु निषाद को बहादुरी के अवार्ड से सम्मानित करें। हमारे समाज मे बहुत से ऐसे लोग है जिनके अंदर प्रतिभा बहुत है लेकिन किसी का ध्यान नहीं है। ऐसे लोगों को सरकार चिन्हित करें तो निश्चित ही यह लोग आगे चलकर प्रदेश तथा देश का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर बहरामपुर के पूर्व प्रधान पुत्र पंकज निषाद तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.