
गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में संविदा पर तैनात सहायक विधि अधिकारी राकेश मोहन गुप्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है। इससे पहले भी दो बार उनकी सेवा समाप्त की जा चुकी है, मगर कुछ दिनों बाद बहाल कर दिए गए । इस बार एक माफिया के पक्ष में गलत तरीके से आदेश के प्रयास में उन पर यह कार्रवाई की गई।
जीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक महानगर में एक जमीन के नामांतरण के मामले में राकेश मोहन गुप्ता से विधिक राय मांगी गई थी। सही राय देने के बजाय सहायक विधि अधिकारी ने माफिया को लाभ पहुंचाने की कोशिश की। इससे जुड़ी फाइल बिना संपत्ति विभाग के पास भेजे, सीधे उच्च अधिकारियों से हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। इस बीच शिकायत पर मामला पकड़ में आ गया। उपाध्यक्ष ने अपने आदेश में लिखा है कि सहायक विधि अधिकारी के खिलाफ काफी शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं। इनकी कार्य प्रणाली भी प्राधिकरण हित में नहीं दिख रही है।ऐसी कार्य प्रणाली को देखते हुए, सहायक विधि अधिकारी को सेवा में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं दिखाई पड़ता है, इसलिए संविदा अवधि समाप्त करते हुए, इन्हें सेवा से पृथक किया जाता है। इस सिलसिले में राकेश मोहन गुप्ता का पक्ष नहीं मिल सका है। पक्ष मिलने पर प्रकाशित किया जाएगा।
Youtube Videos
















