-मानस विहार कालोनी में गायत्री परिवार ने किया पौधरोपण।
गोरखपुर।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गोरखपुर एवं डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन ( दिया ) ने शुक्रवार को मानस विहार कालोनी निकट भगतपुरवा में पाैधारोपण किया। इसके साथ ही जहां पर पौधारोपण किया गया, उसके आस-पास के लोगों ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।
पौधारोपण राम हंस मौर्या के नेतृत्व में कालोनीवासियों के साथ मुख्य ट्रस्टी एवं जिला युवा समन्वयक दीना नाथ सिंह की उपस्थिति में हुआ। दीना नाथ सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव व कॉलोनियों में पौधारोपण किया जा रहा है। जिसके घर अथवा मोहल्ले में पौधे लगाए जा रहे है उन्हें उन पौधों के देखरेख की पूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। पौधों के बड़े होने पर जिन्होंने पौधे को संरक्षण दिया गया है उन्हें गोरखपुर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान राम हंस मौर्या, विवेक पांडेय, सुनील कुमार मौर्या, गणेश प्रजापति, हरिश्चन्द्र ओझा, आकाश गौड़, हेमन्त त्रिगुणायत, ट्रस्टी बालमुकुन्द प्रसाद गुप्ता, चंद्रभान सिंह, आदित्य प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।