• January 24, 2025
 एक माह में तीसरी बार आज पूर्वांचल में PM मोदी:AIIMS, खाद कारखाना और मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण करेंगे, 25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर के दौरे पर हैं। वे एक माह में तीसरी बार पूर्वांचल आ रहे हैं। आखिरी बार पीएम मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आए थे, तब उन्होंने 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया था। आज पीएम गोरखपुर में 10 हजार करोड़ की लागत के तीन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इनमें गोरखपुर खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) शामिल हैं।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

प्रधानमंत्री बनने के बाद वर्ष 2016 में मोदी ने खाद कारखाना और एम्स की नींव रखी थी। अब वह खुद अपने हाथों से आज इसका लोकार्पण करेंगे। कारखाने में आज से ही खाद बनना शुरू होगी। इससे 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां फर्टिलाइजर कैंपस में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें तीन लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान पीएम करीब सवा दो घंटे तक यहां रहेंगे। पीएम के आगमन से पहले फर्टिलाइजर कैंपस पूरी तरह सज कर तैयार हो चुका है।

सीएम योगी ने खुद संभाली कमान

सोमवार की रात फर्टिलाइजर कैंपस की जगमगाती लाइट्स देखने के लिए शहर भर से भारी हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, आजमगढ़ से कार्यक्रम कर गोरखपुर लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के स्वागत की कमान संभाल रखी है। सोमवार की शाम सीएम योगी ने खाद कारखाना और एम्स सहित शहर भर का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने अधिकारियों संग कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया।

पूर्वांचल में यूपी की 33 फीसदी सीटें
दरअसल, पूर्वांचल की जंग फतह करने के बाद ही यूपी की सत्ता पर कोई पार्टी काबिज हो सकती है, क्योंकि सूबे की 33 फीसदी सीटें इसी इलाके की हैं। यूपी के 28 जिले पूर्वांचल में आते हैं, जिनमें कुल 164 विधानसभा सीटें हैं। 2017 के चुनाव में पूर्वांचल की 164 में से बीजेपी ने 115 सीट पर कब्जा जमाया था, जबकि सपा को 17, बसपा को 14, कांग्रेस को 2 और अन्य को 16 सीटें मिली थी।

किसानों-नौजवानों को खाद फैक्ट्री से होगा फायदा
पीएम मोदी जिस खाद फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे वह 25 हजार लोगों रोजगार देगी। खाद की किल्लत से किसानों को राहत मिलेगी। इस कारखाने से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों को खाद पहुंचाई जाएगी।

गोरखपुर के खाद कारखाने की स्थापना और संचालन की जिम्मेदारी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) ने निभाई है। एचयूआरएल एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लीड प्रमोटर्स हैं। जबकि इसमें फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भी साझेदारी है। इस संयुक्त उपक्रम के अधीन गोरखपुर खाद कारखाने के निर्माण में करीब 8603 करोड़ रुपए की लागत आई है। एचयूआरएल के इस खाद कारखाने की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 3850 मीट्रिक टन और प्रतिवर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन है।

कुतुब मीनार से दोगुना ऊंचा है प्रिलिंग टॉवर
HURL के प्रिलिंग टॉवर की ऊंचाई कुतुब मीनार से दोगुनी ज्यादा है। यह विश्व में खाद कारखाने का सबसे ऊंचा प्रिलिंग टॉवर है। करीब 600 एकड़ में खाद कारखाना बनकर तैयार है। इसकी ऊंचाई 149.2 मीटर है। जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है।

PM का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

  • पीएम मोदी सुबह 11.05 बजे IAF BB से दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
  • अपराह्न 12.25 बजे पीएम मोदी का गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
  • गोरखपुर एयरपोर्ट से पीएम 12.30 बजे गोरखपुर खाद कारखाना (HURL) के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।
  • अपराह्न 12.50 बजे प्रधानमंत्री मोदी खाद कारखाना (HURL) के हेलीपैड पर लैंड करेंगे।
  • दोपहर 1 बजे से 2.15 बजे तक- HURL फर्टिलाइजर प्लांट, AIIMS गोरखपुर सहित अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे।
  • इस दौरान पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 2.20 बजे पीएम कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे HURL हेलीपैड से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • पीएम मोदी का 2.50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
  • वायुसेना के विमान से पीएम मोदी 2.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
  • शाम 4.15 बजे पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Youtube Videos

Related post