• January 24, 2025
 फिल्ममेकर प्रदीप राज का कोविड के चलते निधन

कन्नड़ फिल्ममेकर प्रदीप राज का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है।  प्रदीप राज ने KGF स्टार यश के साथ फिल्म किराताका (Kirataka) में भी काम किया था।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कन्नड़ फिल्ममेकर (Kannada FilmMaker) प्रदीप राज (Pradeep Raj) का कोविड (Covid) के चलते निधन हो गया है. गुरुवार सुबह 3 बजे के करीब फिल्म डायरेक्टर ने आखिरी सांस ली. प्रदीप राज का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, इलाज के बीच में ही प्रदीप राज का निधन हो गया. साउथ इंडस्ट्री के काबिल डायरेक्टर प्रदीर राज के पीछे उनकी पत्नी और दो बच्चे रह गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक- आज पुडुचेरी (Puducherry) में पूरे सम्मान के साथ फिल्ममेकर प्रदीप राज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताते चलें, प्रदीप राज ने अपने डायरेक्शन करियर में पॉपुलर और हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने गिरगिटले (Girgitle), किच्चू (Kichchu) जैसी फिल्मों पर काम किया. प्रदीप राज ने KGF स्टार यश के साथ फिल्म किराताका (Kirataka) में भी काम किया था.

बता दें, फिल्म किच्चू साल 2018 में आई थी. यह फिल्म कन्नड़ एक्टर ध्रुव शर्मा की आखिरी फिल्म रही. एक्टर ध्रुव शर्मा का भी कुछ वक्त पहले निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नड़ एक्टर ध्रुव शर्मा की कार्डिक अटैक के कारण मौत हो गई थी. ध्रुव की मौत से सभी फैंस काफी शॉक में थे. क्योंकि उन्हें इससे पहले कोई बीमारी नहीं थी

‘किच्चू’ ने दिलाई सक्सेस

फिल्म ‘किच्चू’ निर्देशक प्रदीप राज की नॉवल ‘होटी उरिवा किच्चिनल्ली’ का ही एडॉपटेशन है, फिल्म में कर्नाटक के मालेनाडु क्षेत्र के जंगलों के विनाश के बारे में है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे एक आम आदमी उनकी सुरक्षा के लिए लड़ता है.

एक्टर यश की फिल्म का निर्देशन भी किया
प्रदीप राज ने गिरगिटले (Girgitle), किच्छू (Kichchu) जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। प्रदीप की सिनेमाघरों में आखिरी हिट फिल्म गिरगिटले थी। उन्होंने केजीएफ स्टार यश की फिल्म किरातका (Kirataka) का भी निर्देशन किया था।

फैंस जता रहे शोक
प्रदीप राज के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। प्रदीप राज हाल के वर्षों में सफल निर्देशक बनकर उभरे थे। प्रदीप राज ने किच्चा सुदीप की 2018 में आई फिल्म किच्चू को भी निर्देशित किया था। यह कन्नड़ अभिनेता ध्रुव शर्मा की आखिरी फिल्म थी।हाल ही में हुई है महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू की मौत
हाल ही में तेलुगु फिल्म स्टार महेश बाबू के भाई रमेश बाबू का भी निधन हो गया था। महेश बाबू के भाई रमेश बाबू लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। वो लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।

Youtube Videos