खबरी इंंडिया, गोरखपुर। प्रत्येक चुनाव में हर एक वोट जरूरी होता है. इस बार कोई मतदाता ना छूटे. आप जब अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए जाएं तो आप अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी बूथ पर साथ लेकर के जाए. भारतीय मनीषा का चिंतन लोकमंगल का चिंतन है। बहुजन हिताय नही सर्वजन हिताय हमारे दर्शन का मूल है। हमारे ऋषियों ने समुचित सामाजिक व्यवस्था बनाने पर जोर दिया है।
हमारा दर्शन सर्वे भवन्तु सुखिनः की परिकल्पना ही नही करता बल्कि उसका उपाय भी करता है।
उक्त बातें गोरखपुर इंटेलेक्चुअल फोरम द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष जी भाई साहब ने कही. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता होना गौरव की बात है और मतदान प्रतिशत कम होना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं होता है. हमें हर कोशिश करनी चाहिए कि मतदान का प्रतिशत बढ़े . चूँकि यह फ़ोरम प्रबुद्ध जनों का है , इसीलिए यह फ़ोरम इस कार्य में अपनी महती भूमिका अदा करेगा.
कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन करते हुए फोरम के सह संयोजक डॉ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि भारत एक सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और प्रत्येक 5 साल पर देश की जनता को अपना मत प्रयोग कर सरकार चुनने का अधिकार दिया जाता है. हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए .समय-समय पर निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं .मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है और इस बार का उनक थीम ‘समावेशी , सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर’ रही.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो शोभा गौड़ के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आमोद राय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी के द्वारा किया गया.