• January 26, 2025
 गोरखपुर में इन रूटों पर आज से सड़कों पर दौड़ने लगी इलेक्‍ट्र‍िक बसें, इतना लगेगा क‍िराया

खबरी इंडिया, गोरखपुर। गोरखपुर शहर में गुरुवार से इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू हो गई। प्रशासन ने तय क‍िया है क‍ि जिन रूटों पर सवारियां कम मिलेंगी वहां सवारियों की संख्या की समीक्षा की जाएगी। शहर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल नौकायन और चिडिय़ाघर तक भी जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू हो गई।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

नौकायन, चिडिय़ाघर भी रूट में किया जाएगा शामिल
इलेक्ट्रिक बसों के लिए शहर में तीन मार्गों का निर्धारण किया गया है। बसों का किराया पांच रुपये से 32 रुपये के बीच रखा गया है। तीन किलोमीटर तक की यात्रा सिर्फ पांच रुपये में पूरी हो जाएगी। शहर में कुल 25 बसें चलनी हैं, जिनमें से 15 आ गई हैं।

महेसरा में बना है डिपो और चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक बसों के लिए महेसरा में डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। पांच चार्जिंग स्टेशनों पर बसों को चार्ज किया जाएगा। लो फ्लोर की इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित हैं।
फिलहाल यह है रूट
रूट नंबर एक
मोहरीपुर से एयरपोर्ट – महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट-एम्स-नंदानगर-एयरपोर्ट

कुल दूरी – 20 किलोमीटर
कुल समय – 60 मिनट
कुल बस – सात
कुल स्टापेज – 18
रूट नंबर दो

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय – झुंगिया बाजार-झुंगिया गेट-मेडिकल कालेज-मुगलहा-खजांची चौराहा-राप्तीनगर चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-असुरन चौराहा-काली मंदिर-कचहरी चौराहा-शास्त्री चौक-कमिश्नर कार्यालय-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट-मदन मोहन मालवीय इंजीनियर‍िंंग कालेज-रानीडीहा तिराहा

कुल दूरी – 21 किलोमीटर
कुल समय – 60 मिनट
बुल बस – 10
कुल स्टापेज – 19
रूट नंबर तीन
महेसरा से नौसढ़ – महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड- गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाईओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रुस्तमपुर-महेवा मंडी-ट्रांसपोर्टनगर-नौसढ़
कुल दूरी – 16 किलोमीटर
कुल समय – 45 मिनट
बुल बस – 8
कुल स्टापेज – 19

यह है प्रस्तावित किराए की दर
दूरी दर
तीन किलोमीटर 5
तीन से छह किलोमीटर 11
छह से 11 किलोमीटर 16
11 से 15 किलोमीटर 21
15-20 किलोमीटर 26
20-25 किलोमीटर 32
25 किलोमीटर से ज्यादा 37

इलेक्ट्रिक बसों को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक चलाया जाएगा। बसें चलने के बाद मिलने वाली सवारियों की संख्या की समीक्षा होगी।

 – अविनाश सिंह, नगर आयुक्त।

Youtube Videos