Vidhan Sabha Election Date 2022: चुनाव आयोग आज शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल हैं. इस बार 4 दिन की देरी से यानी 8 जनवरी को चुनावी तारीखों की घोषणा की जा रही है.
खबरी इंडिया, गोरखपुर।
5 State Poll Dates 2022 LIVE: कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग आज शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. इनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) शामिल हैं. 2017 में आयोग ने 4 जनवरी को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था लेकिन इस बार 4 दिन की देरी से यानी 8 जनवरी को वोटिंग की नई तारीख घोषित की जा रही है. कहा जा रहा है कि आयोग उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरणों में मतदान करा सकता है. पिछली बार यूपी में 7 चरणों में मतदान हुए थे. 2017 के चुनाव में इन सभी 5 राज्यों में मतों की गिनती 11 मार्च को कराई गई थी.
Assembly Election 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग (Election commission of India) ने आज उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना बेहद चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमने 6 महीने तक चुनाव कराने को लेकर काम किया है.
हाइलाइट्स
- चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही रैली की जा सकेंगी। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था राजनीतिक पार्टियां करेंगी- चुनाव आयोग
- पांचों राज्यों में वोटिंग के लिए अतिरिक्त 1 घंटे का समय बढ़ाया गया है- चुनाव आयोग
- कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव को लेकर चुनौतियों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है
- कुल 18.34 वोटर जिनमें 8.5 करोड़ से ज्यादा महिलाएं हैं, अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे- चुनाव आयोग
- कुल 1620 पोलिंग स्टेशनों का संचालन पूरी तरह से महिला स्टाफ के हाथों में रहेगा, सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी- चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी पोलिंग बूथ को पूरी तरह से कोरोना से सुरक्षित रखने की कोशिश की गई है. पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव के दौरान सभी पोलिंग बूथ पर मास्क, सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही 80 साल से ऊपर वालों के लिए पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के साथ कोरोना संक्रमित और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी चुनाव अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे. उन्हें बूस्टर डोज या दो वैक्सीन लगी होगी. इसके साथ ही सभी बूथ पूरी तरह से सैनेटाइज होंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी राज्यों को मुख्य सचिवों को मतदाताओं को तेजी से वैक्सीन लगाने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि यूपी में 90% जनता को सिंगल डोज लग गई है जबकि 15 करोड़ लोगों को पांचों राज्यों में सिंगल डोज और 9 करोड़ को डबल डोज लग गई है.
कोरोना के चलते पोलिंग समय एक घंटे बढ़ाया गया कोरोना के चलते पोलिंग समय को एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और कोरोना के खतरे को देखते हुए हर बूथ पर सिर्फ 1250 वोटर ही होंगे.