• January 25, 2025
 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान LIVE-7 चरणों में होंगे चुनाव, शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से; 15 जनवरी तक किसी रोड शो, रैली या जनसभा की इजाजत नहीं

Assembly Election 2022 Date Live: सात चरणों में होंगे पांचों राज्यों के चुनाव, 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान, 10 मार्च को मतगणना

15 जनवरी तक किसी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली या जुलूस की इजाजत नहीं, केवल वर्चुअल प्रचार होगा

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना बेहद चुनौतीपूर्ण है. उन्‍होंने कहा कि हमने 6 महीने तक चुनाव कराने को लेकर काम किया है.

खबरी इंडिया, उत्‍तर प्रदेश। 

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

Vidhan Sabha Election Date 2022: चुनाव आयोग आज शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल हैं. इस बार 4 दिन की देरी से यानी 8 जनवरी को चुनावी तारीखों की घोषणा की जा रही है.

चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीें निकाला जाएगा।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। चुनाव की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि देश में 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव कराए जाएंगे। 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी।

पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा

80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

सात चरणों में होंगे चुनाव

  • सात चरणों में होंगे पांच राज्यों में चुनाव। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान।
  • उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान।
  • पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान।
  • 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी।

अब तक की 5 बड़ी बातें

1. कोरोना के बीच चुनाव चुनौतीपूर्ण-नए कोविड प्रोटोकॉल लागू होंगे।

2. कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे- मरीजों को पोस्टल बैलेट की सुविधा।

3. 16% पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं। 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं।

4. एक पोलिंग स्टेशन पर मैक्सिमम वोटर्स की संख्या 1500 से 1250।

5. चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई गई, बड़े राज्यों में अब 40 लाख रुपए

राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइंस
1. सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
2. दलों को अपने उम्मीदवारों की आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा करनी होगी।
3. उम्मीदवार को भी आपराधिक इतिहास बताना होगा।
4. यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में 40 लाख रुपए हर कैंडिडेट खर्च कर पाएगा।
5. मणिपुर और गोवा में यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए होगी।

सात चरणों में होगा यूपी चुनाव

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा. 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होगा. इसके अलावा, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा.

स्थिति को देखकर लेंगे आगे का फैसला: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि डिजिटल चुनाव किए जाएंगे. कोई विजय यात्रा या समारोह नहीं किया जाएगा. हम स्थिति देखेंगे तब फिजिकल रैली कि इजाजत आगे देंगे. मास्क और कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य हैं. कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करने होंगे.

इन तीन एप्स पर अहम जानकारियां

  • आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate एप पर उपलब्ध होगी।
  • Suvidha Candidate एप सक्रिय रहेगा। ये राजनीतिक दलों के लिए है। उन्हें किसी दफ्तर में जाकर रैली वगैरह के लिए इजाजत नहीं मांगनी होगी। वे इस एप के जरिए उपलब्धता देख सकेंगे।
  • Cvigil एप का इस्तेमाल आम जनता और मतदाता कर सकेंगे। किसी भी गड़बड़ी की फोटो खींचकर इस एप पर अपलोड की जा सकेगी। 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंचकर जरूरी कदम उठाएगी

Youtube Videos

Related post