
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नेपाल बॉर्डर पर बसे गांव जमुई कला में 3 अगस्त को पकड़ी गई 686 करोड़ की नशीली दवाओं की इंटरनेशनल तस्करी के मामले के तार लगातार सिसवा के दवा व्यापारियों से जुड़ते जा रहे हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी को सिसवा बाजार के ही दवा व्यापारी दवा उपलब्ध कराते थे।
इसका खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन में आ गया है। बुधवार की शाम तड़के 4 बजे एडीएम निचलौल प्रमोद कुमार ड्रग ने ड्रग डिपार्टमेंट और पुलिस के साथ सिसवा बाजार के दो मेडिकल एजेंसियों पर छापा मारा। एसडीएम की टीम अनुप मेडिकल एजेंसी और समृद्धि मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर अनुप जायसवाल सहित उनके भाई राहुल जायसवाल और सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय से पूछताछ कर रही है।
पार्टी में छक कर शराब पीकर गोविंद ने किया था डांस
उधर, अचानक सिसवा बाजार में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। हालांकि एसडीएम ने मीडिया व स्थानीय लोगों से कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की है। हालांकि इस बीच इस मामले में एक अन्य खुलासा भी हुआ है। फरार चल रहा नशीली दवाओं का मुख्य सरगना गोविंद गुप्ता पहली अगस्त को गोरखपुर के एक पार्टी में शामिल हुआ था। यह पार्टी हिंदकुश बॉयो प्रॉडक्ट प्राइवेट लिमिटेड (ईमार कंपनी) और उसके सुपर डिस्ट्रीब्यूटर सिसवा बाजार की अनुप मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर अनुप जायसवाल की ओर से शहर के गुलरिहा इलाके में स्थित रेडियंड रिर्जाट में आयोजित की गई थी।
Youtube Videos
















