Health Tips: ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा से अलग है. ऐसे में हम आपको उन लक्षणों के बारे में बताएंगे जिन्हें सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.
Omicron New Symptoms: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. वहीं ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. वहीं डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रोन (Omicron Variant) दोनों के मामलों में इजाफा हो रहा है. लेकिन कोरोनावायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट इस समय नया है.इसके बारे में लोगों के बीच ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन गले में खराश, थकान, ठंड लगना, सिर दर्द और जोड़ों में दर्द कोरोनावायरस के सामान्य लक्षण है.
ये सभी लक्षण ओमिक्रोन वेरिएंट के भी हैं. लेकिन ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा से अलग है और इसके लक्षणों में भी भिन्नता है. ऐसे में हम यहां आपको उन लक्षणों के बारे में बताएंगे जिन्हें सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. चलिए जानते हैं.
- ओमिक्रोन वायरस के लक्षण- ओमिक्रोन (Omicron Variant) के लक्षण डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कुछ हद तक अलग हो सकते हैं. वहीं ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) में संक्रमिक व्यक्ति के स्किन होंठ और नाखूनों के रंग में बदलाव देखने को मिलता है. इस दौरान नाखूनों का रंग नीला या ग्रे पड़ रहा है. या स्किन पर धब्बे या निशान दिखाई दे रेह हैं. इसके अलाव और भी कई ऐसे लक्षण है जिन्हे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
- रात को पसीना आना-रात के समय पसीना आना ओमिक्रोन वेरिएंट का एक लक्षण हो सकता है, ओमिक्रोन के लक्षणों में इसे शामिल किया गया है. इस दौरान मरीज को रात के समय पसीना आता है. वहीं पसीने से कपड़े गीले हो सकते हैं.
- शरीर में दर्द- शरीर में दर्द होना भी ओमिक्रोन (Omicron Variant) का लक्षण हो सकता है. शरीर में तेज दर्द होने पर आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बल्कि डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.
- नीले और भूरे नाखून– ओमिक्रोन के शुरूआती लक्षणों में नाखूनों के रंग में बदलाव देखने को मिलता है.ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Youtube Videos
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2