गोरखपुर। वेतन भुगतान की मांग को लेकर भूलेख कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का आरोप है कि विगत एक साल से उनकाे मानदेय नहीं मिल रहा है। इसके चलते उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
ज्ञापन के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि जिले के समस्त तहसील अंतर्गत भूलेख कार्यालय में श्रेणी एक व दो की तहसीलों में चार-चार व श्रेणी तीन व चार के तहसीलों में दो-दो तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति है। इनका राजस्व परिषद की तरफ से 17500 रुपये मानदेय निर्धारित है, जो कि विगत एक साल से नहीं मिला है। राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त 2020 से उनका वेतन नहीं मिला। वेतन भुगतान न होने से उनके परिवार पर आर्थिक एवं वित्तीय संकट उत्पन्न हाे गया है। राज नारायण मिश्रा ने कहा कि मानदेय की मांग को लेकर पूर्व के जिलाधिकारी को भी दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। वहीं कर्मचारी मुख्यमंत्री और मंडलायुक्त को भी अपनी समस्याओंं से अवगत करा चुके हैं, परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका। ज्ञापन के दौरान विनोद उपाध्याय, आदित्य मिश्रा, मनीष कुमार, घनस्याम, अजय, पंकज, अरुण वर्मा, पिंटू कुमार, अमन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।