खबरी इंडिया, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में संचालित होने जा रहे बीटेक पाठ्यक्रम में 20 फीसदी सीट बीएससी गणित की सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भरी जानी है। अतः बी०एससी (गणित) सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा में सम्मलित समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी जिन्होने बी०टेक० का विकल्प अपने आवेदन पत्र में भरा है तथा बी०टेक० में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं, वे 8 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे अपने समस्त अभिलेखों एवं प्रमाण पत्रों को लेकर प्रवेश के लिए दीक्षा भवन (भूतल) में उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
इसके साथ ही एकेटीयू- यूपीसीईटी 2021 के माध्यम से डीडीयूजीयू में बीटेक प्रवेश के लिए चयनित पहले और दूसरे चरण की काउंसिलिंग के अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया 3 नवंबर को सुबह 11 बजे दीक्षा भवन में होगी। अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ साथ फाइनेस अफसर डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर के नाम से 30 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लेकर आना होगा। ऐसे ही विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से काउंसिलिंग कराने वाले जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रवेश शुल्क जमा नहीं कराया है। वो 3 नवंबर की शाम पांच बजे तक फाइनेस अफसर डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर के नाम 50 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करा दें अन्यथा उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। बता दें कि बीटेक की कुल 240 सीट में से 120 सीट पर प्रवेश डीडीयू प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ली जानी है। वहीं 120 सीट एकेटीयू के माध्यम से भरी जाएंगी।