
खबरी इंडिया, कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर के टोला बहुरहवा में रविवार की सुबह ट्राम्बे लाइन के किनारे की जमीन पर पुआल व घूरा रखने को लेकर हुई विवाद में देवरानी ने अपनी सगी जेठानी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाटा कोतवाली के जगदीशपुर के टोला बहुरहवा में रविवार की सुबह कल्पनाथ चौहान की 58 वर्षीय पत्नी शिवराजी देवी व उनके छोटे भाई लालबहादुर चौहान की 45 वर्षीय पत्नी सुभरावती देवी के बीच ट्राम्बे लाइन के किनारे की जमीन पर पुआल व घूरा रखकर कब्जा करने को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते कुछ ही पल मे दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मृतक शिवराजी देवी के परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान ही देवरानी सुभरावती ने जोर से जेठानी शिवराजी का गला दबा दिया। इससे वह बेहोश हो गयी। इसके बाद परिजन व आसपास के लोग शिवराजी को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली ले जाने लगे, लेकिन वहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का बयान लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल बोले-
हाटा कोतवाल का कहना है जगदीशपुर के टोला बहुरहवा में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला की मौत हुई है। मृतक महिला के शरीर पर कहीं चोंट के निशान नहीं है। परिजन देवरानी पर आरोप लगा रहे है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Youtube Videos
















