
आपने बच्चे के नाम पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाया है, लेकिन आपको मैच्योरिटी से पहले ही पैसे की जरूरत पड़ जाए, तो आप इसे बंद करा सकते हैं।
खबरी इंडिया, गोरखपुर। पिता बनते ही आपके मन में अपने बच्चे के बेहतर भविष्य की योजना और फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू हो जाती है। अगर आप भी इसे साकार करना चाहते हैं। तो आपके पास पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन स्कीम है। जिसमें आपको हर महीने केवल 2 हजार रुपये जमा करने होंगे और 5 साल बाद आपका बच्चा लखपति बन जाएगा। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस योजना में पैसा निवेश करना चाहते हैं। तो आइए जानते है कि, पोस्ट ऑफिस के जरिए आप अपने बच्चे के लिए कैसे बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की माइनर बच्चों के लिए स्कीम – पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप माइनर बच्चे के लीगल गार्जियन बनकर आरडी शुरू कर सकते हैं। इसमें पांच साल में आपका निवेश मैच्योर होता है। अगर जन्म के बाद से बच्चे के नाम इस स्कीम में 2000 रुपये मंथली निवेश शुरू किया, जाए तो पांच साल की उम्र में लाख रुपये से ज्यादा का फंड बन जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में RD पर कितना मिलता है ब्याज – अगर आप अपने बच्चे के नाम हर महीने 2 हजार रुपये RD में जमा करेंगे। तो पांच साल में यह रकम एक लाख 40 हजार रुपये हो जाएगी। आपको बता दें फिलहाला पोस्ट ऑफिस की ओर से 5.8 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। जिसमें तिमाही आधार पर कम्पाउंडिग होती है। इस तरह 5 साल में आपके बच्चे के नाम एक बड़ा अमाउंट जुड़ जाएगा।
समय से पहले निकाल सकते हैं पैसा – आपने बच्चे के नाम पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाया है, लेकिन आपको मैच्योरिटी से पहले ही पैसे की जरूरत पड़ जाए, तो आप इसे बंद करा सकते हैं। हालांकि, आप ऐसा तभी मुमकिन है, जब आरडी अकाउंट 3 साल तक डिपॉजिट हुआ हो।
यहां यह बात जान लें, मैच्योरिटी से पहले आरडी अकाउंट से पैसा निकालने पर आपको ब्याज पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकांउट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर मिलेगा। आरडी अकाउंट देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है।