गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय यूूनिवर्सिटी एसी/एसटी इप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर ने सोमवार को कुलपति प्रो. राजेश सिंह से कुलपति कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान बीएससी गृहविज्ञान तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका कुमारी को आर्थिक सहायता देने, विश्वविद्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने सहित, घटना की पूर्णतया निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की गई। कुलपति जी ने उनकी मांग पर तत्काल सुनवाई करते हुए छात्रा प्रियंका कुमारी के परिजनों कोे विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया। कुलपति जी ने कहा कि विश्वविद्यालय के आर्डिनेस के मुताबिक इसका खाका तैयार किया जाएगा। जो भी संभव सहयोग होगा किया जाएगा। इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे को लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। छात्रा के परिवार से विश्वविद्यालय परिवार की संवेदनाएं हैं।