
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक-परास्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश को लेकर दूसरे चरण की काउंसलिंग का आयोजन सोमवार को दीक्षा भवन समेत विभिन्न विभागों में सकुशल सम्पन्न हुआ। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है।
बीए प्रथम वर्ष
20/10/2021
(10:30-02:00)
अनारक्षित संवर्ग -84 अंक तक
अन्य पिछड़ा वर्ग -72 अंक तक
अनुसूचित जाति -60 अंक तक
अनुसूचित जनजाति -समस्त
EWS संवर्ग – समस्त
एमएससी(पर्यावरण विज्ञान विषय)
20/10/2021
(11:00-01:00)
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति- मेरिट के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर
एमएससी(प्राणी विज्ञान)
20/10/2021
(11:00-01:00)
अनारक्षित- 138 या अधिक अंक
EWS – 120 या अधिक अंक
एमए दर्शनशास्त्र
20/10/2021
(10:30-02:00)
समस्त छात्र एवं छात्राएं
बीबीए
20/10/2021
(11:00-12:00)
EWS (द्वितीय प्रतीक्षा सूची)- 90
अनुसूचित जाति प्रथम प्रतीक्षा सूची- 58
विशेष संवर्ग (बिहार या अन्य प्रदेश के छात्र)- दो छात्र वरीयता क्रम से
एमए.( सतत शिक्षा एवं प्रसार कार्य)
20/10/2021
(10:00-01:00)
छुटे हुए अभ्यर्थी
बीसीए
20/10/2021
(10:00-11:00)
अनारक्षित संवर्ग छूटे हुए अभ्यर्थी- 114 या इससे अधिक मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक
अनुसूचित जनजाति – 42 या इससे अधिक मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक
एमएससी रसायन विज्ञान – 20/10/2021
10:00-11:00
अनारक्षित- 98 अंक तक
अन्य पिछड़ा वर्ग – 92 अंक तक
अनुसूचित जाति एवं जनजाति -समस्त अभ्यर्थी
EWS – 86 अंक तक
एमए दृश्यकला(20 अक्टूबर)- 11 बजे से
अनारक्षित वर्ग के 7, ओबीसी और अनुसूचित जाति की रिक्त 3-3 सीट पर प्रवेश वरीयता क्रम में होगा
एमए मंचकला (20 अक्टूबर)- सभी अभ्यर्थी
एमएससी(भौतिकी)- 20 अक्टूबर(10:30-02:00 बजे)
अति पिछड़ा वर्ग की रिक्त दो सीट पर – 104 या अधिक
एमए समाजशास्त्र विभाग- 20 अक्टूबर
(रिपोर्टिंग टाइम: 11 बजे )
अनारक्षित- 88
अन्य पिछड़ा वर्ग- 76
अन्य पिछड़ा वर्ग (दृष्टि बाधित)- समस्त
अनुसूचित जाति- समस्त
अनुसूचित जनजाति- समस्त
ई.डब्ल्यू.एस.- समस्त
संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग (20 अक्टूबर)- 11-2ः00 बजे तक
परास्नातक प्रथम वर्ष एवं पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड
बीजे(20 अक्टूबर)
अन्य पिछड़ा संवर्ग- उर्त्तीण सभी अभ्यर्थी(11-1 बजे)
अनुसूचित जाति/ जनजाति/ ईडब्लूएस/ दिव्यांग/ कर्मचारी पाल्य/ अन्य विशेष संवर्ग- उर्त्तीण सभी अभ्यर्थी
(2-3 बजे तक)- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक पाल्य, कारगिल शहीद पाल्य, सैनिक पाल्य एवं विशेष आरक्षित संवर्ग में स्थान रिक्त रहने पर यह स्थान अनारक्षित सवंर्ग से होगा। कट ऑफ अनारक्षित संवर्ग- 81 अंक या इससे अधिक
एमए हिंदी(20 अक्टूबर)
ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्लूएस- उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी
अनारक्षित संवर्ग- 88 अंक या इससे अधिक
अन्य विशेष संवर्ग- स्थान रिक्त होने पर वरीयता क्रम से उर्त्तीण सभी अभ्यर्थी
बीकॉम(20 अक्टूबर)
अनारक्षित – 116 अंक या अधिक
ओबीसी – 98
Ews -92
अनुसूचित जाति- 68
अनुसूचित जनजाति -58
अन्य प्रदेशों के छात्र -अधिसंख्य संवर्ग
बीबीए प्रवेश परीक्षा में उर्त्तीण अभ्यर्थी ले सकते हैं होटल मैनजमेंट में प्रवेश
बीबीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें सीटें भर जाने की वजह से प्रवेश नहीं मिल सका है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में 20 अक्टूबर को प्रवेश ले सकते हैं।
Youtube Videos
















