
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को चीफ वार्डेन, डीएसडब्लू, चीफ प्रॉक्टर समेत सभी हॉस्टल वार्डेन के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कुलपति जी ने हॉस्टल आवंटित करने में शिथिलता पाई। जिसके बाद सभी को आदेशित किया है कि हॉस्टल आवंटित करने का कार्य ऑनलाइन आवेदन मंगाकर एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाए।
इसे लेकर सभी हॉस्टल के आवंटन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू कराया जाएगा। कुलपति जी ने कहा कि हॉस्टल में बिना आवंटन के किसी को भी कमरे का आवंटन नहीं किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें भी आवंटन के बाद ही कमरा दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के मेस फीस का भुगतान शेष रह गया है उसे दस दिन के अंदर वापस लौटाया जाएगा। शूचितापूर्ण तरीके से हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर विद्यार्थी के नाम और कमरा नंबर की सूची भी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बैठक में चीफ प्रॉक्टर प्रो सतीश चंद्र पांडेय, प्रो एसके सिंह, प्रो अजय सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो सतीश चंद्र पांडेय, प्रो अनिल कुमार यादव, प्रो उमेश यादव, प्रो राकेश कुमार तिवारी, प्रो सुनीता मुर्मु, प्रो शोभा गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
Youtube Videos
















