
एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर कुलपति को सौपा ज्ञापन
खबरी इंडिया, गोरखपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया में आ रही समस्या तथा विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए एबीवीपी गोरखपुर महानगर मंत्री प्रभात राय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला एक अग्रणी छात्र संगठन है। विद्यार्थी समुदाय की समस्याओं को उठाकर समाधान तक पहुंचाना विद्यार्थी परिषद का मूल कार्य है।
उन्होंने कहा की वर्तमान समय में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का फॉर्म भरा जा रहा है विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षाफल घोषित ना हो पाने के कारण अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं, प्रतिदिन ऑनलाइन सेल से संबंधित सैकड़ों संख्या में परेशानी आ रही है जिससे विद्यार्थी बहुत परेशान हो रहे हैं।किसी भी पाठ्यक्रम में नियमित रूप से कक्षाएं नहीं चल रही हैं।संपूर्ण परिसर में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हैं जिससे परिसर में आ रहे छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित महाविद्यालयों के परीक्षा फल घोषित नहीं हैं। जो छात्र b.com की पढ़ाई पूरी कर चुके है उनका M. A economics में प्रवेश बाधित हो रहा है, कृपया उन छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाये। विश्विद्यालय के सभी स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में रिक्त रह जा रहे सीटों पर आफलाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए।
छात्रावास में अवैध तरीके से रह रहे विद्यार्थियों को तुरंत बाहर कर लो प्रवेशक विद्यार्थियों को छात्रावास आवंटित किया जाए। छात्राओं की जो कक्षाएं दीक्षा भवन में चल रही थी, उसको पुनः दीक्षा भवन में संचालित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एबीवीपी गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री आकाश, प्रान्त सहमंत्री हर्षवर्धन सिंह व सौरभ गौड़, अभिषेक हरि सिंह , प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख शक्ति सिंह, अनुराग मिश्रा, प्रशांत मणि त्रिपाठी, संजीव त्रिपाठी, अभिजित शर्मा, दीपक पांडेय सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Youtube Videos
















