
-शहर के सभी प्रमुख बाजारों में तमाम लोग बिना मास्क के घुमते हुए मिल जाएंगे
-जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने 8500 लोगों को बाटें मास्क
गोरखपुर। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार लोगों को बार-बार सचेत कर रही है। बावजूद इसके लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। शहर में इन दिनों हर चौथा व्यक्ति काेरोना नियमों को ताक पर रख बिना मास्क के घूम रहा है।
सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से कोरोना नियमों का उलंघन करने वालों के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें 8500 लोगों में मास्क वितरण किया गया। मास्क वितरण शहर के इंदिरा बाल विहार, कचहरी चौराहा एवं शास्त्री चौराहा पर आयोजित हुआ। इसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा प्रशिक्षित आपदा सखी व आपदा मित्र, पुलिस विभाग से महिला कांसटेबल तथा तहसील सदर की महिला लेखपाल ने संयुक्त रूप से अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवकों ने लोगों को मास्क लगाने के लिए अपील की। मास्क वितरण के दौरान आपदा सखी – किरन, शिवानी, गायत्री, जय लक्ष्मी, ज्ञानती, ओशिता, नेहा, मनीषा, प्रियंका, प्रिया एवं साधना सिंह ने योगदान दिया। महिला लेखपाल रेनू गुप्ता एवं प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं। एनसीसी की दो स्वयंसेवक उजाला और अनिसा ने मास्क वितरण कार्य में स्वेच्छा से प्रतिभाग किया। इस मौके पर आपदा कार्यालय के मनोज, मनदीप, अश्विनी, हिमांशु, ओंकार, उमेश एवं रत्नेश्वर ने सहयोग किया।
टीका लगवाने के बाद लापरवाह हो गए लोग
टीका लगवा लेने के बाद लोग अतिविश्वासी हो गए हैं कि अब वे कोरोना संक्रमण की चपेट में कभी नहीं आ सकते है। लोगों ने भी मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाये रखने के जरूरी नियम को ताक पर रख दिया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भीषण त्रासदी झेल लेने के बाद वर्तमान समय सावधानी अत्यंत आवश्यक है। सावधानी और सतर्कता बरतना अब भी जरूरी है, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। यह समय तीसरी लहर की बड़ी तबाही आने से पहले की शांति है। बचाव के नियमों का पालन करना अब भी उतना ही जरूरी है, जितना दो महीने पहले था।
नहीं माने तो होगी कार्रवाई
जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि दो दिनों तक मास्क वितरण अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी अगर लोग नहीं माने तो उनके प्रति कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने बकायदा टीम बनाई है, पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।