• March 26, 2025
 Coronavirus India Updates: कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! देश में एक दिन में 2.55 लाख नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,67,753 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 3,70,71,898 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले कुछ दिन से 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे थे लेकिन आज इसमें 50 हजार से ज्यादा केस की कमी आई है.

Corona virus and Omicron Cases Today News LIVE updates: देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले कुछ दिन से 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे थे लेकिन आज इसमें 50 हजार से ज्यादा केस की कमी आई है. इससे पहले सोमवार को भी नए केस के मामले में भी कुछ कमी आई थी. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. तो दूसरी ओर, कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए मामले में भी लगातार उछाल देखी जा रही है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

भारत में कोरोन वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. रोजाना के नए केस 3 लाख के नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई.  सोमवार को 3,06,064  नए मामले सामने आए थे. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

नए मामलों में तेजी के साथ एक्टिव केस भी काफी बढ़े हैं. देश में 22,36,842 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल मामलों के 5.62 फीसद रह गए हैं. रिकवरी रेट 93.15 प्रतिशत पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,67,753 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 3,70,71,898 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं.

दैनिक संक्रमण दर 15.52 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.17 प्रतिशत पर हैं.

कल की तुलना में 50 हजार कम केस

देश में पिछले 24 घंटे में रोजाना नए केस के मामले में आज कल की तुलना में 50,190 कम केस दर्ज हुए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 614 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 2,67,753 मरीज इस बीमारी से निजात पाने में सफल रहे. कल सोमवार को 3,06,064 नए केस आए थे, जबकि 2,55,874 नए केस आए हैं.

कुछ इस तरह बढ़े कोविड केस

देश में अभी तक कुल 3,68,04,145 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की 162.26 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

Youtube Videos

Related post