• January 25, 2025
 भारत में 15 फरवरी तक थम जाएगी कोरोना की रफ्तार! कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में कम हुए कोविड केस

Coronavirus in India: सरकार के सूत्रों ने बताया है कि भारत में कोरोनावायरस के मामलों में 15 फरवरी तक कमी आ जाएगी. वर्तमान में कोविड केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

भारत में 15 फरवरी तक थम जाएगी कोरोना की रफ्तार! कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में कम हुए कोविड केस
लोगों का नमूना लेता स्वास्थ्य कर्मचारी

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में पिछले एक हफ्ते से तेजी से इजाफा हो रहा है. हालांकि, देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी आएगी. सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में कोविड के मामले कम होने लगे हैं. इसके अलावा, यहां पर मामलों में स्थिरता भी देखने को मिल रही है. वैक्सीनेशन (Vaccination in India) की वजह से कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम हो गया है. सूत्रों ने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समन्वय कर रहा है. फिलहाल देश की 74 फीसदी आबादी का फुली वैक्सीनेशन हो चुका है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल (VK Paul) ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस की चल रही लहर के दौरान कम मौतें देखने को मिली हैं, क्योंकि वैक्सीनेशन के कवरेज में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि 6.5 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ रहे कोरोना मामलों को ‘तीसरी लहर’ के रूप में नामित भी कर दिया है. मंत्रालय का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सबसे ज्यादा कोविड केस सामने आ रहे हैं.

241 दिनों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,43,328 हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है, जो 241 दिन में सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में देश में 439 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई. देश में अभी 22,49,335 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.69 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 62,130 की वृद्धि दर्ज की गयी. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.07 फीसदी हो गई है.

कुछ इस तरह बढ़े कोविड केस

देश में अभी तक कुल 3,68,04,145 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की 162.26 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

Youtube Videos