• January 26, 2025
 प‍िछले 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए केस, एक्‍ट‍िव मामलों में बड़ी ग‍िरावट, र‍िकवरी रेट में भी सुधार

प‍िछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज्‍यादा लोग काेरोना को मात देने में सफल रहे हैं. इसी के साथ देश में एक्‍टि‍व मामलों की संख्‍या में बड़ा सुधार देखा गया है. देश में अब एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या 18,84,937 पर पहुंच गई है. एक द‍िन पहले यह आंकड़ा 20 लाख के पार था.

Corona Update: प‍िछले 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए केस, एक्‍ट‍िव मामलों में बड़ी ग‍िरावट, र‍िकवरी रेट में भी सुधार
प‍िछले 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं और 893 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान एक अच्‍छी खबर भी है, जहां 3,52,784 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं. इसी के साथ देश में एक्‍टि‍व मामलों (Active Cases in India) की संख्‍या में बड़ा सुधार देखा गया है. देश में अब एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या 18,84,937 पर पहुंच गई है. एक द‍िन पहले यह आंकड़ा 20 लाख के पार था. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में शन‍िवार को कोरोना वायरस (Coronavirus)  के लिए 16,15,993 सैंपल टेस्ट किए गए.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

भारत में अब तक कोविड-19 के 4,10,92,522 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से 3,87,13,494 मरीज ठीक हुए हैं और 4,94,091 संक्रमितों की मौत हुई है. इस समय तक कुल 72,73,90,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 14.50% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.40% है. देश में मौजूदा र‍िकवरी रेट 94.21% है. वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान में भी तेजी जारी है. अब तक लोगों को 165.70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाव‍िया ने बताया है कि देश में अब तक 75 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

यूपी में बीते 24 घंटे में आए 8,338 नए केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,338 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,25,245 हो गए. राज्‍य में 25 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 23,164 हो गई है. उप्र सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ में सबसे अधिक 1,705 नए मामले मिले हैं. बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 59,601 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 19,22,480 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

केरल के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन

केरल में शनिवार को कोरोना के नए 50 हजार 812 मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. राज्य के एर्नाकुलम जिले में हर दिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 11,103 पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे के भीतर 8 मौतें भी दर्ज की गईं. इसके अलावा, 86 मौत के मामले और जोड़े गए हैं, जो दस्तावेजों की कमी के कारण देर से रिपोर्ट किए गए थे. इसके साथ ही, 311 मौत के मामले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जोड़े गए हैं. अब राज्य में कुल मौतों की संख्या 53,191 पहुंच गई है.

24 घंटों के कोविड आंकड़ों की बात करें तो इस मामले में कर्नाटक दूसरे नंबर पर है. यहां शनिवार को रात 11:30 बजे तक कोरोना वायरस के 33,337 नए मामले और 70 मौतों की पुष्टि हुई. इस दौरान 69,902 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. प्रदेश में कोरोना के 252132 सक्रिय मरीज हैं और पॉजिटिविटी रेट 19.37% दर्ज की गई. राज्य में अब तक 3,465,995 मरीज इस बीमारी को हरा चुके हैं.

Youtube Videos