
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,499 नए मामले सामने आए। 23,598 मरीज ठीक हुए और 255 मरीजों की मौत हो गई। ये आंकड़े शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक के हैं। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को 10,565 नए केस मिले थे और 254 लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल देश में कुल 1.21 लाख एक्टिव केस हैं। अगर कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1,77,36,03,529 कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।
देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले- 4,29,05,844
कुल रिकवरी- 3,36,84,937
कुल एक्टिव केस- 1,21000
कुल मौतें- 4,58,725
टीकाकरण- 1,77,36,03,529
मेट्रो में अब यात्री खड़े होकर कर सकेंगे सफर
कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में मेट्रो और बसों में सोमवार से यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। साथ ही दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दी गई है। कार में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.